/newsnation/media/media_files/2024/11/25/5YvIVHjR7jLgJJS5E88b.jpg)
अजित पवार ने CM पद के लिए इस नाम पर लगाई मुहर
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के गठबंधन दलों के बीच मुख्यमंत्री फेस पर फैसला लिया जाना है. हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर जीत दर्ज की और इस तरह से महायुति ने 288 में से 235 सीट अपने नाम किया.
अकेले बहुमत से महज 7 सीट दूर BJP
इस बीच यह जानकारी भी सामने आ रही है कि 5 नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है. जिसके बाद बीजेपी के पास 138 सीट हैं और बहुमत से सिर्फ 7 सीट ही दूर है. इन सबके महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को अपना समर्थन दिया है.
यह भी पढ़ें- कंगना रनौत को पहले से था उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान, बुद्धि हो चुकी है भ्रष्ट...
अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस को दिया समर्थन
दरअसल, महाराष्ट्र में जीत के बाद सीएम पद के लिए दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. एक बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस और दूसरा नाम एकनाथ शिंदे का सामने आ रहा है. हालांकि बीजेपी के पास सबसे ज्यादा सीटें हैं तो इस बार पार्टी अपना सीएम बना सकती है. साथ ही सहयोगी पार्टी एनसीपी ने भी बीजेपी को सपोर्ट दे दिया है. इस सपोर्ट के बाद शिंदे का पत्ता कट सकता है.
फडणवीस-शिंदे गुट में तकरार!
शिंदे गुट लगातार शिंदे को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कर दिया है कि विधायक दल की बैठक के बाद ही सीएम पद के नाम पर मुहर लगेगी. हालांकि फडणवीस और शिंदे में सीएम पद को लेकर अभी तक कोई तकरार सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों गुट के लोगों के बीच खींचतान की खबर सामने आ रही है.
CM नाम पर आज लगेगी मुहर
बीजेपी के नेता का कहना है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो इसलिए मुख्यमंत्री बीजेपी से बनें तो वहीं, शिंदे गुट का कहना है कि चुनाव शिंदे के नेतृत्व में लड़ा गया और उनकी लाडली बहन योजना का विधानसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ है. इसलिए अब किस नाम पर मुहर लगती है, उस पर से आज पर्दा हट सकता है.