Ajit Pawar Net Worth: अजित पवार ने पीछे छोड़ी करोड़ों की दौलत, जानिए परिवार में कौन-कौन? कितनी है प्रॉपर्टी और नेटवर्थ

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. उन्होंने अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ी है. जानें, अजित पवार की नेटवर्थ कितनी है?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. उन्होंने अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ी है. जानें, अजित पवार की नेटवर्थ कितनी है?

author-image
Nikki Kumari
New Update
ajit pawar death in plane crash know all about his family and net worth

अजित पवार नेटवर्थ Photograph: (Instagram @ajitpawarspeaks)

Ajit Pawar Net Worth and Family: महाराष्ट्र के बारामती से एक अत्यंत दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस भीषण हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार और उनके साथ सवार तीन अन्य लोगों का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के प्रयास के दौरान विमान अनियंत्रित होकर आग का गोला बन गया, जिससे मौके पर ही भारी तबाही हुई.

Advertisment

इस खबर के फैलते ही पूरे महाराष्ट्र और विशेषकर उनके निर्वाचन क्षेत्र बारामती में शोक की लहर दौड़ गई है. बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है और अजित पवार यहां के बेहद लोकप्रिय विधायक थे. प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. ऐसे में आइए जानें, अजित पवार के परिवार में कौन-कौन है? अजित पवार की नेटवर्थ और संपत्ति कितनी है? 

अजित पवार की नेटवर्थ कितनी है?

2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, अजित पवार ने अपनी कुल संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये घोषित की थी. इस संपत्ति विवरण के मुताबिक, उनके पास 8.22 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति (कैश, बैंक डिपॉजिट और ज्वेलरी आदि) मौजूद थी. वहीं, उनकी अचल संपत्ति (जमीन और रिहायशी इमारतें आदि) का कुल मूल्य 37.15 करोड़ रुपये आंका गया था.

अजित पवार ने कहां-कहां किया है निवेश?

अजित पवार के निवेश की बात करें, तो इसमें ट्रैक्टर और चांदी की वस्तुओं के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर और बॉन्ड जैसी वित्तीय संपत्तियां शामिल हैं. उनकी अचल संपत्ति मुख्य रूप से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में फैली जमीन और मकानों के रूप में है, जिसमें 2019 से 2024 के बीच लगभग 10 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई थी.

हालांकि, 2025 के बजट सत्र के दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति 124 करोड़ रुपये तक होने का दावा किया गया, लेकिन यह आंकड़ा उनके आधिकारिक चुनावी हलफनामे से काफी भिन्न है. संभव है कि इस बड़ी राशि में उनके पूरे परिवार की संयुक्त संपत्ति या अन्य व्यावसायिक निवेश शामिल किए गए हों. वास्तविक और प्रमाणित डेटा के अनुसार, 2024 के चुनाव आयोग के हलफनामे में दी गई 45.37 करोड़ रुपये की जानकारी ही सबसे सटीक मानी जाती है. 

अजित पवार के परिवार में कौन-कौन है?

अजित पवार के परिवार में मुख्य तौर पर चार लोग शामिल हैं. इसमें अजित पवार खुद, उनकी पत्नी सुनेत्रा, बड़े बेटे पार्थ और छोटे बेटे जय पवार हैं. अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और उन्होंने महाराष्ट्र की मावल सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि इस चुनाव में उन्हें बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, उनके छोटे बेटे जय पवार फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं और उनका राजनीतिक कार्यों में कोई हस्तक्षेप नहीं है.

अजित पवार का शरद पवार से क्या है रिश्ता

अजित पवार का राजनीतिक सफर उनके चाचा और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज शरद पवार के मार्गदर्शन में शुरू हुआ था. एक समय उन्हें शरद पवार का 'दायां हाथ' माना जाता था. शरद पवार के परिवार की बात करें तो उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कद्दावर नेता हैं, जिनके दो बच्चे बेटी रेवती और बेटा विजय सुले हैं. हालांकि, दशकों तक साथ रहने के बाद अजित पवार ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए एनसीपी से राहें अलग कर ली थीं और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

यह भी पढ़ें- Ajit Pawar Plane Crash: कैसे हुआ डिप्टी सीएम अजित पवार का प्लैन क्रैश? किस काम के लिए मुंबई से जा रहे थे बारामती

Ajit Pawar
Advertisment