महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज चुकी हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में अजित पवार 11 मंत्री की मांग कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बात की जानकारी दी गई है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में सात कैबिनेट और दो राज्य मंत्री पद की मांग हो सकती है. इसके साथ ही वे केंद्र में एक कैबिनेट और एक राज्यपाल पद की डिमांड कर सकते हैं. अजित पवार की पार्टी की ओर से किसी वरिष्ठ नेता के लिए राज्यपाल पद और प्रफुल्ल पटेल के लिए कैबिनेट पद की डिमांंड हो सकती है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते के साथ यहां भारी इजाफा, मिली बड़ी राहत
महायुति की बैठक में बड़ा फैसला- तटकरे
पार्टी अध्यक्ष के दिल्ली दौरे को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यश्र सुनील तटकरे का कहना है कि अमित शाह फिलहाल चंडीगढ़ में है. हम आज रात राजनीतिक चर्चा करेंगे. हम इस बारे में बात करेंगे कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा, नियुक्ति को लेकर प्रतीक्षा करने की किसी तरह की कोई वजह नहीं है. 5 दिसंबर को शपथ लेने वाली नई महाराष्ट्र सरकार में विभागों के वितरण को लेकर पूछे जाने पर सुनील तटकरे का कहना है कि यह महायुति सहयोगियों की बैठक में इस बात को तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब सभी नेता एक साथ बैठेंगे, तो हम मंत्री पदों के आवंटन पर चर्चा करेंगे. अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना इस गठबंधन का भाग रही है.
समारोह स्थल का निरीक्षण
इस दौरान शिवसेना नेता दीपक केसरकर की ओर से राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण करने को लेकर आजाद मैदान जाने की जानकारी सहयोगियों को न दिए जाने पर नाराजगी जताए जाने को लेकर कहा कि यह एक वैध शिकायत है. उन्होंने कहा कि आज गठबंधन के सभी नेता एक साथ निरीक्षण करेंगे. हमारी पार्टी की ओर से धनंजय मुंडे, अनिल भाईदास पाटिल और हसन मुश्रीफ मौजूद रहेंगे.