कानपुर और अजमेर के बाद महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी पलटाने की रची गई साजिश

महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी को पलटाने की साजिश का खुलासा किया गया है. इससे पहले अजमेर में भी आज रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के दो बड़े ब्लॉक मिले हैं. बता दें कि बीते दिन कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
solapur derail train

महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी पलटाने की रची गई साजिश

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश के बाद राजस्थान के अजमेर और महाराष्ट्र के सोलापुर में भी मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची गई. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुर्डुवाडी स्टेशन से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का एक बड़ा पत्थर रखा हुआ मिला है. यह पत्थर एक सिग्नल प्वॉइंट के पास रखा हुआ था. पहली नजर में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची गई थी. यह हादसा लोको पायलट की सावधानी से टल गया. घटना को लेकर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisment

महाराष्ट्र के सोलापुर में मालगाड़ी पलटाने की साजिश

मालगाड़ी को सोलापुर से कुर्डुवाडी लाया जा रहा था. इस दौरान लोको पायलट रियाज शेख और जेई उमेश ब्रदर ने रेलवे ट्रैक पर कुछ रखा हुआ देखा, जिसके बाद समझदारी दिखाते हुए दोनों ने पत्थर से करीब 200 मीटर पहले ही मालगाड़ी रोक दी और सुरक्षाकर्मियों के साथ ही रेलवे अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी.सूचना मिलते ही जांच के लिए टीम वहां पहुंच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई. 

यह भी पढ़ें- नागपुर में BJP नेता के बेटे की कार का आतंक, चंद्रशेखर बावनकुले ने मीडिया के सामने दिया बयान

अजमेर में भी मालगाड़ी पलटाने की रची गई साजिश 

महाराष्ट्र के अलावा आज राजस्थान के अजमेर में भी रेलवे पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखे हुए मिले. इसे देखकर यही लग रहा है कि किसी ने मालगाड़ी को पलटाने की साजिश रची थी. हालांकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई. वहीं, रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. घटना पर उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रखे गए थे. यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच की बताई जा रही है. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. आपको बता दें कि बीते दिन यूपी के कानपुर में भी कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश रची गई थी. रेलवे ट्रैक पर मिठाई के डिब्बे के अंदर से बारूद और पेट्रोल की बोतलों के साथ ही ट्रैक पर गैस सिलेंडर भी रखा हुआ मिला.

Kalindi EXP Explosion Update MAHARASHTRA NEWS hindi news goods train in solapur kalindi express
      
Advertisment