महाराष्ट्र के लातूर जिले की एक फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने के कारण 9 कर्मियों की मौत हो गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में ये जानकारी दी।
अधिकारियों ने सोमवार देर रात बताया कि कीर्ति ऑयल मिल में टैंक की सफाई करते हुए कुछ कर्मचारी जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए। इसके बाद कुछ अन्य कर्मी उन्हें देखने टैंक के अंदर गए। लेकिन वो भी बाहर नहीं निकले।
बताया जा रहा है कि इन लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई। फिलहाल पलिस इस मामले की जांच कर रही है।