युवती से रेप और अमानवीय कृत्य करने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आरोपी सलीम जावेरी ने पिछले पंद्रह दिन में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में बार-बार महिला से बलात्कार किया.

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आरोपी सलीम जावेरी ने पिछले पंद्रह दिन में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में बार-बार महिला से बलात्कार किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Cyber cell exposes Chinese conspiracy in online fraud

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

एक 25 वर्षीय युवती को घरेलू सहायिका की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे बलात्कार करने और उसके साथ अमानवीय कृत्य करने के आरोप में एक साठ वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि आरोपी सलीम जावेरी ने पिछले पंद्रह दिन में बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में बार-बार महिला से बलात्कार किया. घटना सामने तब आई जब महिला के शरीर से खून बहने लगा जिसके बाद आरोपी उसे भाभा अस्पताल ले गया. जावेरी को उसके फ्लैट से सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया जहां वह अकेला रहता था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी लिफ्ट गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अपने पति से हुए झगड़े के बाद मुंबई आई थी. एक दिन जब वह बस स्टॉप पर खड़ी थी तब जावेरी ने उसे घरेलू सहायिका के रूप में नौकरी देने का झांसा देकर साथ चलने को कहा. पीड़िता का शहर में कोई परिचित नहीं है और उसे भाषा समझने की भी समस्या है. बांद्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विजयलक्ष्मी हिरेमठ ने पीटीआई-भाषा को बताया, “पुलिस को घटना की जानकारी अस्पताल से मिली.” अधिकारी ने कहा कि जावेरी की पत्नी उसे 20 साल पहले छोड़ चुकी है और अब अमेरिका में रहती है. जावेरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. 

Source : Bhasha

maharashtra rape Arrest
      
Advertisment