महाराष्ट्र के नासिक में एक 5 साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार के मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब महाराष्ट्र के एक मंत्री ने कहा कि बच्ची के साथ रेप की कोशिश हुई है, रेप नहीं। मंत्री के इस बयान के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और उन्होंने नेशनल हाइवे(NH-3) पर प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियां फूंकना शुरु कर दी। इस हंगामे के बाद कई घंटों तक हाइवे बंद रहा जिसे बाद में RAF और पुलिस ने मिलकर खुलवाया।
सीएम फड़नवीस ने दिया न्याय का भरोसा-
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और जल्द ही इस मामले में एक चार्ज शीट दाखिल कर ली जाएगी। वहीं उन्होंने लोगों को शांति बनाए रखने और मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द न्याय दिलाने की भी बात कही है।
नाशिक के एसपी के मुताबिक आरोपी लड़के पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। और जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा।
Source : News Nation Bureau