/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/26/mumbaiwallcollapse-77.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में तेज बारिश सरदर्द बनी हुई है. तेज बारिश के कारण पुणे में एक घर की दीवार गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोगों की मलबे में दबे होने की आशंका है. ये हादसा पुणे के सहाकार नगर में हुआ. जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. बता दें कि पुणे में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. पुणे के कात्रज, सिंहगड इलाके में स्थित नवले हॉस्पिटल इलाके में और कंपाउंड में बारिश के पानी से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं कुछ इलाकों में पेड़ भी गिर गए.
इससे पहले महाराष्ट्र के मलाड में सिलेंडर फटने के बाद दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में 4 लोग घायल भी हुए.
Maharashtra: Five dead after a wall collapsed due to heavy rains in Sahakar Nagar, Pune. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 25, 2019
जबकि इसके पहले लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी थी. मौसम निभाग ने आने वाले कुछ दिनों में मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है और रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में न केवल मुंबई बल्कि उसके आसपास के जगह ठाणे और कोंकण में भी लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं, यहां स्कूल कॉलेजों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है.
इसके पहले मुंबई के ओएनजीसी प्लांट में गैस लीक हुई थी जिसके चलते पूरे प्लांट को ही खाली करा लिया गया था.
HIGHLIGHTS
- पुणे में घर की दीवार गिर जाने से 5 लोगों की हुई मौत.
- राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
- भारी बारिश के कारण गिरी दीवार, 4 अन्य लोगों के फंसे होने की संभावना.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो