/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/mumbai-rain-38.jpg)
मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
मुंबई में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने औरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में तब्दील कर दिया है. भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट से 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं, जबकि 280 उड़ानों में देरी हुई. बुधवार रात 11.30 बजे तक 24 विमान मुंबई एयरपोर्ट पर फंसे रहे. काफी कोशिश के बाद 10.30 और 11.10 के बीच मात्र 5 विमान उड़ान भर सके. भारी बारिश के चलते मुंबई और पूरे तटीय कोंकण के इलाके जलभराव की चपेट में आ गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि औसतन 15 सेंटीमीटर की बारिश दर्ज की गई है, जबकि थाने और पालघर में लगभग 18 सेंटीमीटर और 17 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. मुंबई के कई निचले इलाकों में 6-12 इंच तक पानी भर गया है. भारी बारिश के चलते मुंबई और आसपास के इलाकों में रेल सेवा भी प्रभावित हुई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो