लोनावाला: जन्मदिन पर स्विमिंग पूल में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के पुणे के पास स्तिथ मशहूर हिल स्टेशन लोनावाला में अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाने गए एक परिवार ने कभी नही सोचा होगा कि जन्म दिन की पार्टी से पहले सब कुछ मातम में बदल जायेगा. 2 साल के मासूम बच्चे की मौत की पूरी तस्वीर...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Lonawala

स्विमिंग पूल में गिरकर बच्चे की मौत( Photo Credit : News Nation)

महाराष्ट्र के पुणे के पास स्तिथ मशहूर हिल स्टेशन लोनावाला में अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाने गए एक परिवार ने कभी नही सोचा होगा कि जन्म दिन की पार्टी से पहले सब कुछ मातम में बदल जायेगा. 2 साल के मासूम बच्चे की मौत की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जानकारी के मुताबिक, नाशिक के रहने वाले अखिल पवार 12 जुलाई को अपने जुड़वा बच्चों का जन्मदिन मनाने लोनावाला गए थे. दोनों बच्चों की उम्र 2 साल थी. बेटे का नाम शिवबा और बेटी का नाम वैष्णवी अखिल पवार बताया जा रहा है.

Advertisment

जन्मदिन के जश्न से पहले ही हर तरफ मातम

जानकारी के मुताबिक,  परिवार ने अपने 12 सदस्यों के लिए एक पूरा बंगला बुक किया था. इसके पहले कि जन्मदिन का जश्न शुरू होता, सब कुछ खत्म हो गया. दरअसल, जुड़वा बच्चों का जन्म दिन मनाने गए अखिल पवार अपने परिवार के साथ जब बंगले में पहुंचे, तो हर कोई अपना सामान रखने में व्यस्त था. उसी समय अखिल का 2 साल का बेटा शिवबा बंगले के बाहर दिख रहे स्विमिंग पूल की तरफ पहुंच गया। वो पूल में मौजूद स्विमिंग के लिए रखे फ्लोटर्स की तरफ कूद गया. सीसीटीवी में कैद वीडियो में सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पूल में गिरने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro: केबल चोरी का संदिग्ध मामला, इस रूट पर सेवाएं हुईं बाधित

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ पूरा हादसा

स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना तब हुई जब अखिल पवार अपने पूरे परिवार के साथ लोनावला के इस प्राइवेट बंगले में अपने बच्चों का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. परिवार के सदस्य जब बंगले के अंदर चेक इन करने में व्यस्त थे. तभी 2 साल का मानसून शिवबा खेलते खेलते स्विमिंग पूल तक पहुंच गया. और फिर स्विमिंग पूल में गिरने से उसकी मौत हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बंगले में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तब हादसे की दर्दनाक तस्वीर सबके सामने आई.  इस घटना के बाद परिवार ने बंगले के केयर टेकर को हादसे का जिम्मेदार बताया है. परिवार का आरोप है कि अगर केअर टेकर ने बच्चे को स्विमिंग पूल तक जाने से रोका होता, तो मासूम की ज़िंदगी नहीं गई होती.

HIGHLIGHTS

  • स्विमिंग पूल में डूबकर 2 साल के बच्चे की मौत
  • बंगला बुक कराकर सेलिब्रेशन के लिए पहुंचा था परिवार
  • परिवार के लोग चेकइन में जुटे, बच्चे की हो गई मौत
स्विमिंग पूल लोनावाला swimming pool Birthday celebration
      
Advertisment