मुंबई के राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट का 10 स्टाफ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. मुंबई के मशहूर राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट में काम करने वाले 10 कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. मुंबई के मशहूर राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट में काम करने वाले 10 कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
मुंबई के राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट का 10 स्टाफ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

मुंबई के राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट का 10 स्टाफ कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप( Photo Credit : न्यूज नेशन)

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. मुंबई के मशहूर राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट में काम करने वाले 10 कर्मचारी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. रेस्टॉरेंट के 10 स्टाफ मेंबर के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही शासन-प्रशासन के साथ-साथ राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट के ग्राहकों में हड़कंप मच गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक रेस्टॉरेंट से कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट को दो दिनों के लिए बंद करा दिया है. इस पूरे मामले में बीएमसी (बृहनमुंबई नगर निगम) ने बताया कि राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट मुंबई के अंधेरी इलाके में है और यहां कुल 35 कर्मचारी काम करते हैं.

Advertisment

बीएमसी (बृहनमुंबई नगर निगम) ने बताया कि दो दिनों तक रेस्टॉरेंट को पूरी तरह से सैनेटाइज किया जाएगा और नए स्टाफ के साथ ही रेस्टॉरेंट को खोलने की अनुमति दी जाएगी. फिलहाल, कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए रेस्टॉरेंट के सभी कर्मचारियों को बीकेसी जंबो सेंटर में क्वारंटीन किया गया है. इनके अलावा बाकी सभी कर्मचारियों को होम क्वारंटीन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. हाल-फिलहाल में रेस्टॉरेंट आने वाले ग्राहकों को भी होम क्वारंटीन होने की अपील की गई है.

बताते चलें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 9 हजार नए मामले सामने आए हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 60 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6135 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां भी कोरोनावायरस की वजह से बुरा हाल हो रखा है. गुरुवार को मुंबई में 1 हजार से भी ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हुई है.

मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से काफी खौफनाक हालात बने हुए हैं. राज्य में महामारी की वजह से बने हालातों को देखते हुए सरकार सख्त कदम उठा रही है. हालांकि, लोगों की लापरवाही की वजह से मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

HIGHLIGHTS

  • मुंबई के मशहूर राधाकृष्ण रेस्टॉरेंट से आए कोरोना के 10 नए मामले
  • रेस्टॉरेंट में काम करने वाले 10 स्टाफ पाए गए पॉजिटिव

Source : News Nation Bureau

MAHARASHTRA NEWS maharashtra mumbai news covid-19 corona-virus coronavirus mumbai Maharashtra News Update
Advertisment