नासिक में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा यात्री घायल

शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का टायर फटने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
nashik accident

बस ट्रक में टक्कर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा मुंबई-आगरा हाईवे पर राहुड घाट पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र परिवहन की  बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बस महाराष्ट्र के जलगांव से वसई-विरार जा रही थी. इसी जिले के चंद्रवाड के पास राहुड घाट पर सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई. इसमें 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 30 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू किया. 

Advertisment

टायर फटने से हुआ हादसा

ट्रक और बस के बीच भिड़ंत इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का टायर फटने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की स्थिति चिंताजनक है. उन्हें जल्द ही बड़े अस्पतालों में शिफ्ट किया जाएगा. 

Source : News Nation Bureau

nashik accident news nashik accident nashik news
      
Advertisment