/newsnation/media/media_files/2024/10/28/Sn1ejwWkH2HpH4lZz1uX.jpg)
Maharashtra BJP Candidates List 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जोश बहुत हाई है. पार्टी जबरदस्त तैयारियों में जुटी हुई है. BJP ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 25 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने इस लिस्ट में कुछ नए चेहरों पर भरोसा भी जताया है. आइए जानते हैं कि बीजेपी की तिसरी लिस्ट में किसे कहां से टिकट मिला है.
ये भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट से शरद पवार को झटका, चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ को लेकर ठुकराई ये बड़ी मांग, अजित पवार को राहत
जानें- किसे कहां से मिला टिकट
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में किस उम्मीदवार को किस विधानसभा सीट से टिकट मिला है. जानने के लिए नीचे दी गई लिस्ट को पढ़िए.
BJP releases the third list of candidates for upcoming #MaharashtraElection2024pic.twitter.com/POctinifAq
— ANI (@ANI) October 28, 2024
अबतक BJP ने उतारे 146 उम्मीदवार
बीजेपी की तीसरी लिस्ट ऐसे समय में आई है, जब नामांकन के लिए आखिरी दिन (लास्ट डेट 29 अक्टूबर) ही बचा है. बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दी है. बता दें कि प्रदेश में 20 नंवबर को वोटिंग होगी. इससे पहले BJP ने दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 22 कैंडिडेट्स के नाम का एलान किया था, वहीं पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवार घोषित किए थे. इस तरह बीजेपी अबतक 146 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:Duloxetine दवा को लेकर मचा हड़कंप, कंपनी ने मार्केट से वापस मंगाई हजारों बोतलें, सन्न कर देगी वजह!
महाराष्ट्र चुनाव: BJP का जोश हाई
महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बीजेपी का जोश बहुत हाई है. पार्टी पहले ही 40 स्टार प्रचारों के साथ चुनाव में तकत झोंक चुकी है. प्रदेश में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 नेता बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. ये नेता महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत का रास्ता क्लेयर करने में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का है, जो 7 से 14 नवंबर के बीच 10 रैलियों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें:E. coli: क्या है ई. कोली, McDonald's के Burger से फैला संक्रमण? जानें- कितना शॉकिंग है ये पूरा मामला