/newsnation/media/media_files/2024/11/06/5C2o5uyyUh04P2kcEji8.jpg)
Maharashtra Election: अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर छेड़ा ‘15 मिनट’ वाला राग, आप भी देखें विवादित भाषण का Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए AIMIM MLA अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपना पुराना पैंतरा चला है. उन्होंने एक बार फिर '15 मिनट' वाला राग छेड़ा.
Maharashtra Election: अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर छेड़ा ‘15 मिनट’ वाला राग, आप भी देखें विवादित भाषण का Video
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर ‘15 मिनट’ वाला राग छेड़ा है. महाराष्ट्र में एक चुनावी सभा के दौरान उन्होंने तीखी बयानबाजी की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान का हवाला देकर बीजेपी पर निशाना साधा. अब उनके विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: Jeddah के बारे में कितना जानते हैं आप, खूबसूरत इतना कि बसने का करेगा मन!
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और तेलंगाना में AIMIM विधायक दल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार चुनाव में बयानबाजी का जहर घोलने की शुरुआत कर दी है. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चुनावी रैली के दौरान जूनियर ओवैसी ने 15 मिनट का जिक्र कर 12 साल पहले दिए गए विवादित बयान के तार फिर से छेड़ दिए. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘कैंपेनिंग का टाइम 10 बजे तक है और 9:45 हुए हैं. अभी 15 मिनट बाकी हैं. अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं.’
Akbaruddin Owaisi ने संभाजी नगर रैली के दौरान 15 मिनट बाकी है की बात फिर से कही... @DGPMaharashtra pl take cognizance @BajrangDalOrg ... This is provoking and then Hindus should not be blamed for any situation that occurs. । हर हर महादेव। ।जय श्री राम। pic.twitter.com/gfP1BS7DSN
— Shriraj Nair (@snshriraj) November 6, 2024
ये भी पढ़ें: Kamini: क्या है कामिनी ‘देसी वियाग्रा’, जिसे लेने हुआ शख्स का ऐसा हाल, कहीं आप भी तो नहीं लेते…
अकबरूद्दीन ओवैसी की पहचान उनके विवादित बयानों की वजह से ही है. छत्रपति संभाजीनगर में प्रचार के दौरान 15 मिनट का जिक्र कर उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं. अकबरूद्दीन का 2012 में दिया गया बयान काफी विवादों में आया था और उसे लेकर कई सवाल भी उठे थे. तब अकबरूद्दीन ने कहा था, ‘हिंदुस्तान में हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है.’
हर किसी की आवाज है - राव की आवाज है, रेड्डी की आवाज है, पाटिल की आवाज है, गांधी की आवाज है, पवार की आवाज है - अगर आवाज नहीं है तो सिर्फ कलमा पढ़ने वाले मुसलमानों की!#AkbaruddinOwaisi #AIMIM #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/NZqG47aPCg
— Akbaruddin Owaisi Unofficial (@_akbarowaisi) November 5, 2024
इस विवादित बयान की वजह से अकबरुद्दीन पर केस भी दर्ज हुआ था. वे जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया था. अब 12 साल बाद भीड़ के बीच अकबरुद्दीन ने 15 मिनट कह कर वोट जुटाने की कोशिश की है. इसके अलावा यूपी सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान का जिक्र भी अकबरुद्दीन ने अपनी चुनावी सभा में किया और बीजेपी को घेरने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बड़ा धमाका करने की तैयारी में रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स को लेकर की ऐसी भविष्यवाणी, मच गया तहलका!
AIMIM पूरी तरह मुसलमानों की राजनीति करती है. मुस्लिम वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए बयान भी उसी तरह के दिए जाते हैं. BJP और दूसरी पार्टियों का डर दिखाकर खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हिमायती बनाने की कोशिश असदुद्दीन ओवैसी भी करते हैं और उनके भाई अकबरुद्दीन भी उसी राह पर चलते हैं. अकबरुद्दीन इसी तरह आक्रामक तेवर दिखाकर मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की कोशिश करते हैं. AIMIM इस बार महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई महाराष्ट्र में ही हैं. अलग-अलग जगह रैलियों के जरिए ओवैसी ब्रदर्स बयानों और आरोपों की बौछार कर रहे हैं. अब ये भी तय है कि इस बयानबाजी के बाद वार-पलटवार का नया दौर शुरू हो जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: Day of the Dead: क्या है डे ऑफ द डेड, अजीबोगरीब ढंग से आत्माओं को लुभाते हैं लोग, क्रिसमस से भी अधिक है क्रेज