महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे की कार को उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है पुलिस को अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिप्टी CM की गाड़ी बम से उड़ाने का मेल मिला. मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है पुलिस को अज्ञात व्यक्ति द्वारा डिप्टी CM की गाड़ी बम से उड़ाने का मेल मिला. मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
maharashtra deputy cm eknath shinde image

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे Photograph: (Social Media)

महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. अज्ञात शख्स ने ईमेल के जरिए उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी है. इस घटना के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

कहां से आई धमकी?

Advertisment

जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा ईमेल मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन को मिला. इतना ही नहीं, मंत्रालय और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन को भी इसी तरह का मेल भेजा गया है. मेल भेजने वाले का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है, लेकिन साइबर सेल उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच तेज

एकनाथ शिंदे की सुरक्षा को लेकर पहले से ही कड़े इंतजाम हैं, लेकिन इस धमकी के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बम स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया है और शिंदे के काफिले की निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, साइबर एक्सपर्ट इस मेल की पूरी जानकारी खंगाल रहे हैं ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बड़े नेता को धमकी दी गई हो. महाराष्ट्र में कई बार बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. हालांकि, इस बार मामला इसलिए गंभीर हो जाता है क्योंकि एकनाथ शिंदे राज्य सरकार में महत्वपूर्ण पद पर हैं.

जनता में चिंता, सरकार ने दिया भरोसा

इस खबर के फैलते ही लोगों में चिंता बढ़ गई है. सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को मिली इस धमकी से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इस धमकी के पीछे किसका हाथ है और वह कितनी जल्दी इसे सुलझा पाती है.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच अनबन? खुद CM-डिप्टी सीएम ने दिया जवाब

maharashtra Mumbai Police Bomb Threat Eknath Shinde deputy CM BJP Deputy CM
Advertisment