Maharashtra Chunav 2024: महाव‍िकास अघाड़ी ने बदला सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, अब इतनी सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल

Maharashtra Chunav 2024: महाविकास अघाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है. उसने अपना सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बदल दिया है. अब कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार गुट) 85-85-85 सीटों पर नहीं लड़ेंगी.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Mahavikas Aghadi

Maharashtra Chunav 2024: महाव‍िकास अघाड़ी ने बदला सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, अब इतनी सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तैयारियां जारी हैं. महाविकास अघाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है. उसने अपना सीट शेयरिंग का फॉर्मूला बदल दिया है. महाविकास अगाड़ी में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पावर) ने पहले 85-85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन खींचतान के चलते महाविकास अगाड़ी ने नया फॉर्मूला बनाया है, जिस पर तीनों दलों ने सहमति जताई है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: India China Disengagement: हवा हो गई ड्रैगन की हेकड़ी! इन 2 इलाकों से सेनाएं हटनी शुरू, जानिए कैसे माना चीन?

अब इतनी सीटों पर लड़ेंगे तीनों दल

सीट शेयरिंग के नए फॉर्मूले के तहत अब कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पावर) 90-90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी बचीं 18 सीटें अन्य दलों के लिए छोटी गई हैं. बताया जा रहा है कि नए फॉर्मूले पर तीनों दलों ने अपनी सहमति जता दी है. अब तीनों ही दल विधानसभा चुनाव में बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ये नया फॉर्मूला महाव‍िकास अघाड़ी के सभी दलों को मंजूर है और जल्द ही इसके बारे में ऐलान किया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. 

ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav से पहले महायुति को झटका! मुंबई NCP अध्यक्ष का इस्तीफा, इस सीट से भरा निर्दलीय पर्चा

20 नवंबर को महाराष्ट्र में वोटिंग

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सियासी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर घमासान भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच देखी जा रही है.  

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार है, जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) शामिल है. वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं. इस बार चुनाव के और भी दिलचस्प होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: क्या है Smart Bomb, जिनसे हिजबुल्लाह पर कहर बरपा रहा Israel, महज 5 सेकेंड में ध्वस्त की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

Mahavikas Aghadi Rift in Mahavikas Aghadi Sharad pawar NCP congress Shiv Sena maharashtra election MAHARASHTRA NEWS maharashtra
      
Advertisment