ग्वालियर में हाईटेंशन लाइन पर चढ़ कर युवक ने लगाई फांसी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ कर एक युवक ने फांसी लगा ली. इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
suicide

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ कर एक युवक ने फांसी लगा ली. इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक का नाम विजय सिंह बताया जा रहा है. फांसी लगाने के कारण का अभी खुलासा नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के चक इस्लामपुरि गांव की है. जहां विजय सिंह नाम के युवक ने हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ कर फांसी लगा ली. इस बात की जानकारी होते ही आनन-फानन में गांव वाले घटना स्थल पर पहुंचे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- वाराणसी में युवक की हत्या के बाद बवाल, पथराव में एसएसपी को लगी चोटें

शव को टावर से नीचे उतारने के लिए लोगों ने विद्युत विभाग को जानकारी दी. इस मामले में लोगों की शिकायत थी कि जानकारी देने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे. शव उतारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी इंतजार में काफी देर तक बैठे रहे. 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

काफी समय बीतने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले कां संज्ञान लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक फांसी लगाने का क्या कारण रहा है इसका पता नहीं चल पाया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hang hindi news Gwalior News
      
Advertisment