सड़क हादसे में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गांव बुढाखेड़ा निवासी राजेश उर्फ भानू (26) ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी करता था

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जिले बुढ़ाखेड़ा गांव के समीप मंगलवार की रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले कैंटर चालक को पकड़ने की मांग को लेकर जींद-सफीदों मार्ग अवरुद्ध कर दिया. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि गांव बुढाखेड़ा निवासी राजेश उर्फ भानू (26) ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी करता था. बीती देर शाम राजेश और उसके साथी ट्राली में पराली भरकर लाए थे.

Advertisment

गांव के बस अड्डा पर राजेश सड़क पर अपने साथी से बातचीत कर रहा था. उसी दौरान तेज गति से जा रहे एक कैंटर ने राजेश को टक्कर मार दी. सूत्रों के अनुसार, टक्कर लगने से राजेश नीचे गिर गया और कैंटर उसके ऊपर से गुजर गया. हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई. चालक कैंटर को कुछ दूर पर छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने कैंटर चालक को पकड़ने की मांग करते हुए जींद-सफीदों मार्ग अवरुद्ध कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा. सूचना पाकर सफीदों तथा पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. पुलिस मृतक के परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है. भाषा सं मनीषा मनीषा

Road Accident Madhya Pradesh Policec Road Jam madhya-pradesh
      
Advertisment