मध्यप्रदेश के विदिशा जिले से मिला सबसे कम उम्र का सरपंच

अनिल यादव देश के सबसे कम उम्र के सरपंच बने चुने गए है. इन्होंने भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे को हरा कर सरपंची हासिल की है.

अनिल यादव देश के सबसे कम उम्र के सरपंच बने चुने गए है. इन्होंने भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे को हरा कर सरपंची हासिल की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
sarpanch

youngest sarpanch( Photo Credit : social media )

देश में अभी तक इससे कम उम्र की सरपंच का तमंगा राजस्थान के भरतपुर जिले की डिंग पंचायत की असरूनी खान के नाम था जो 21 साल 18 दिन की सबसे कम उम्र की सरपंच चुनी गई थी. लेकिन अब यह रिकॉर्ड मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत सरेखों के नए सरपंच अनिल यादव के नाम दर्ज हो गया है, जिनकी उम्र महज 21 साल 06 दिन है. अनिल यादव देश के सबसे कम उम्र के सरपंच बने चुने गए है. इन्होंने भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के भतीजे को हरा कर सरपंची हासिल की है. अनिल यादव भाजपा की विचारधारा के समर्थक है और विकास के नए रिकॉर्ड बनाने की इच्छा जताते है.

Advertisment

पोलिटिकल साइंस एमए कर रहे अनिल शहर में रह कर MMPSC की तैयारी कर रहे थे, लेकिन लॉक डॉउन लगने के बाद वो जब गाँव आए तब उन्होने गांव के विकास व सहयोग के लिए काम किया. अनिल गांव वालों और गांव  की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे. इसी को देखकर उनके गांव वालों ने ये सामूहिक रूप से तय किया की अबकी बार सरपंच इन्हीं को चुना जाना चाहिए और गांव वालों ने ही अनिल को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. अनिल चाहते हैं कि जो जिम्मेदारी गांव वालों ने दी है उसका वे बखूबी निभाएं और अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाए.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश youngest sarpanch madhya-pradesh विदिशा जिले से मिला सबसे कम उम्र का सरपंच
Advertisment