पाकिस्तान की जेल में बंद है दमोह से लापता युवक, परिजनों ने की पुष्टि

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले से लगभग ढाई साल पहले लापता बारेलाल आदिवासी के पाकिस्तान (Pakistan) के जेल में होने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ युवक के परिजन हरकत में आए हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले से लगभग ढाई साल पहले लापता बारेलाल आदिवासी के पाकिस्तान (Pakistan) के जेल में होने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ युवक के परिजन हरकत में आए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
पाकिस्तान की जेल में बंद है दमोह से लापता युवक, परिजनों ने की पुष्टि

पाकिस्तान की जेल में बंद है दमोह से लापता युवक, परिजनों ने की पुष्टि( Photo Credit : File Photo)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले से लगभग ढाई साल पहले लापता बारेलाल आदिवासी के पाकिस्तान (Pakistan) के जेल में होने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस के साथ युवक के परिजन हरकत में आए हैं. बारेलाल का भाई उससे मिलने पाकिस्तान जाने की इच्छा जता रहा है. दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के शीषपुर गांव से लापता युवक बारेलाल आदिवासी के पिछले दिनों पाकिस्तान की जेल में होने की खबर आई. बारेलाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट चार मार्च, 2017 को थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "समाचार माध्यमों से मिली तस्वीरों के आधार पर पुलिस ने बारेलाल के गांव में जाकर जानकारी जुटाई तो गांव के लोगों ने तस्वीरों और वीडियो को देखकर नजर आ रही तस्वीर को बारेलाल की होने की पुष्टि की है. इस स्थिति से पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है."

Advertisment

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी-शाह पर ठीकरा फोड़ उद्धव ठाकरे ने खेला Sympathy कार्ड, बोले- मजबूरी में किया ऐसा

सूत्रों का कहना है कि दमोह पुलिस से बारेलाल के परिजनों और गांव वालों द्वारा दिए गए ब्यौरे के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और जांच एजेंसियों को अवगत करा दिया है.

बारेलाल के पाकिस्तान की जेल में होने की जानकारी मिलने के बाद से उसके परिजन परेशान हैं. बारेलाल का परिवार किसानी से जुड़ा हुआ है और कोई भी पढ़ा-लिखा नहीं है. बारेलाल के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात कही जा रही है.

बारेलाल के बड़े भाई पदम सिंह का कहना है कि वह बारेलाल की बीमारी के चिकित्सकों के पर्चे लेकर पाकिस्तान जाएगा, ताकि उसकी रिहाई करा सके. कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी बारेलाल के परिजनों से जाकर मिले और उन्हें भरेासा दिलाया कि प्रशासन और सरकार बारेलाल को वापस लाने के हर संभव प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें : और टि्वटर पर अचानक टॉप ट्रेंड करने लगा #AntiHinduAAP

बारेलाल के परिवार के किसी भी सदस्य के पास पासपोर्ट नहीं है. पदम सिंह का कहना है कि सरकार को पाकिस्तान तक भेजने में उसकी मदद करनी चाहिए, और अगर सरकार उसकी मदद नहीं करती है तो वह इसके लिए कर्ज तक लेगा. वहीं स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पदम सिंह का पासपोर्ट बनवाने में आवश्यक मदद करने का आग्रह किया है.

Source : आईएएनएस

madhya-pradesh pakistan jail Damoh
      
Advertisment