महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों ने मध्य प्रदेश की सीमा पर किया हंगामा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा पर बड़वानी जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो यात्री जमा हो गए.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
police crime 195 13 5

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश लौट रहे मजदूरों के समूह ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सीमा पर हंगामा किया. उन्होंने सड़क जाम की और पथराव भी किया. पुलिस के वाहनों के कांच टूट गए और पुलिस जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों को राज्य की सीमा पर बड़वानी जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे नहीं बढ़ने दिया गया तो यात्री जमा हो गए. उन्होंने शनिवार की रात सड़क पर जाम लगा दिया और रविवार को गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा किया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP में कोरोना वॉरियर्स पर भारतीय सेना ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, सम्मान पाकर नम हुईं आंखें

पुलिस के अनुसार, मजदूरों का हुजूम उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है और राज्य में प्रवेश करना चाहता था. मगर पुलिस ने रोक दिया. रविवार की दोपहर में पथराव हुआ, जिससे कई वाहनों के कांच टूट गए और कुछ पुलिस जवानों को मामूली चोटें आई हैं.

Source : News State

corona UP lockdown MP labour
      
Advertisment