जाको राखे...8 साल के बच्‍चे के पेट के आरपार हो गई लकड़ी, खुद चलकर पहुंचा घर,देखें VIDEO

बड़वानी के पाटी विकासखंड के ग्राम बुदी पटेल फलिया में छोटी बहन के लिए बेर तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बच्‍चा असंतुलित होकर गिर गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
जाको राखे...8 साल के बच्‍चे के पेट के आरपार हो गई लकड़ी, खुद चलकर पहुंचा घर,देखें VIDEO

एक सूखी टहनी बच्‍चे के पेट के आरपार हो गई.

बड़वानी के पाटी विकासखंड के ग्राम बुदी पटेल फलिया में छोटी बहन के लिए बेर तोड़ने पेड़ पर चढ़ा बच्‍चा असंतुलित होकर गिर गया. पेड़ से गिरने के बाद एक सूखी टहनी बच्‍चे के पेट के आरपार हो गई. खून से लथपथ 8 साल के उस मासूम की हिम्‍मत तो देखिए. वह 500 मीटर दूर स्थित अपने घर पहुंचा तो परिजन व देखने वाले अन्य लोग हैरान रह गए. इसके बाद परिजन उसे पहले पाटी के सरकारी अस्पताल और फिर वहां से जिला अस्पताल आए, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः एक मगरमच्‍छ के मरने पर पूरे गांव वालों की आंखों में आंसू, जानें ऐसा क्‍या था उसमें

बुदी पटेल फलिया निवासी सुरेश (8) पिता सकाराम बुधवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर अपने खेत में बहन के साथ बेर खाने गया था. बेर तोड़ने के लिए सुरेश पेड़ पर चढ़ा. इस दौरान संतुलन बिगड़ने से सुरेश सीधा सूखी टहनी पर पेट के बल गिरा.  इस दौरान टहनी टूट गई और सुरेश टहनी सहित जमीन पर जा गिरा. इससे टहनी सुरेश के पेट के आरपार होकर पीठ की ओर निकल गई. इसके बाद भी सुरेश करीब 500 मीटर दूर चलकर घर पहुंचा. खून से लथपथ बेटे के पेट में लकड़ी का ठूंठ देख परिजन घबरा गए.

यह भी पढ़ेंः MP: मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की लड़ाई है इनसे, अपने Blog पर CM ने किया खुलासा

प्राइवेट वाहन से बालक को पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य कें द्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. वहां बालक को खून की बॉटल लगाई गई. हालत नाजुक होने के बाद भी बालक अच्छे से बातचीत कर रहा था. करीब आधे घंटे बाद बालक को इंदौर रैफर कि या गया.पिता सकाराम ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है. बेटे की हिम्मत ने उसे जिंदा रखा. सुरेश कक्षा तीसरी में पढ़ता है. पिता ने बताया कि बुधवार को वह स्कू ल नहीं गया. स्कूल जाता तो यह हादसा नहीं होता.

Source : News Nation Bureau

wooden in stomach child injured madhya-pradesh Badwani
      
Advertisment