मध्य प्रदेश के सागर में महिला ने 3 बच्चों की हत्या कर जान दी

मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका इस बात की है कि महिला ने तीनों बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की होगी.

मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका इस बात की है कि महिला ने तीनों बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की होगी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
मध्य प्रदेश के सागर में महिला ने 3 बच्चों की हत्या कर जान दी

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं. आशंका इस बात की है कि महिला ने तीनों बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या की होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजधानी से लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर, सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के पिपरिया चौदा गांव में सोमवार को एक घर के अंदर एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले. महिला कुंती देवी लोधी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था और उसके तीन मासूम बच्चों के शव उसके पैरों के पास पड़े थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- घर की तलाश हुई खत्म, लखनऊ में अब यहां रहेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

उनमें छह साल से कम उम्र के दो लड़के और एक लड़की है. घटनास्थल पर तीन खाली फंदे भी इधर-उधर लटके थे. एक घर में चार शव होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. सांघी के मुताबिक, पिपरिया चौदा गांव में घर के अंदर चार शव मिले हैं.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर मुद्दे पर सभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें : मायावती

यहां तीन खाली फंदे भी मिले हैं. प्रथम दृष्टया घटनास्थल को देखकर लगता है कि पहले तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाकर हत्या की गई और फिर महिला खुद फांसी पर लटक गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर जो बात सामने आई है, वह पारिवारिक विवाद लग रही है. फिलहाल मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Source : आईएएनएस

suicide hindi news Madhya Pradesh News Update latest-news
Advertisment