बालाघाट में दो बच्चों के साथ तालाब में कूदकर महिला ने दी जान

बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाने क्षेत्र के अरंडिया गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूद कर खुदकुशी कर दी. तालाब में डूबने के कारण मां समेत बच्चों की मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
बालाघाट में दो बच्चों के साथ तालाब में कूदकर महिला ने दी जान

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाने क्षेत्र के अरंडिया गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ तालाब में कूद कर खुदकुशी कर दी. तालाब में डूबने के कारण मां समेत बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 9 बजे तक महिला अपने घर पर ही थी. लेकिन कुछ देर बाद वह खेत में पहुंची और पास के तालाब में कूद गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सबसे बड़ी कार्रवाई; इस मामले में महराजगंज के डीएम और 2 एसडीएम समेत 5 अधिकारी निलंबित

आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जब यह देखा तो वह मौके पर दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. गोताखोरों ने दोनों बच्चों और महिला के शव को बाहर निकाला. पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते महिला ने यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी की किसानों से अपील, खेतों में न जलाएं पराली

आत्महत्या की खबर जैसे ही गांव में फैली तो ग्रामीण तालाब के पास पहुंच गए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. महिला की आत्महत्या से गांव में शोक छा गया. महिला ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसका कारण खोज रही है. पुलिस परिवार वालों सहित आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news Woman Committed Suicide Balagaht News hindi news drown
      
Advertisment