पानी गर्म करने वाली रॉड से लगा महिला को करंट, झुलसकर मौके पर मौत

MP News गर्म पानी से नहाना चाहता है, लेकिन भोपाल में इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला ने रॉड पानी में लगाई थी

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
iron rod

सर्दियां दस्तक दे चुकी हैं, ऐसे में अब लोगों ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया है. इस बीच भोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला ने रॉड पानी में लगाई थी, लेकिन उसे निकालते समय स्विच बंद करना भूल गई और करंट लगने से उसकी जान चली गई.

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली सपना करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि जब सपना के साथ ये घटना हुई उस वक्त उनके पति काम पर गए हुए थे और बेटी स्कूल गई हुई थी. ऐसे में सपना घर पर अकेले थी और उसने पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड लगाई हुई थी.

इसलिए हो गई करंट का शिकार

इसके बाद पानी तो गर्म हो गया लेकिन सपना स्विच बंद करना भूल गई और रॉड को हाथ लगा दिया. इसी दौरान उसे बिजली का तेज झटका लगा और रॉड हाथ से चिपकी रह गई. फिर बेटी जब स्कूल से घर आई तो मां ने दरवाजा नहीं खोला, जिसको लेकर उसने इसके बारे में पड़ोस में रहने वाली आंटी को बताया.

फिर जब पड़ोसियों के आवाज देने पर भी सपना ने दरवाजा नहीं खोला तो पति रितेश को जानकारी दी गई. पति के आने पर बैकडोर से जब सब अंदर गए तो देखा कि सपना फर्श पर झुलसी पड़ी है और इमर्शन रॉड का स्विच चालू है. इसके बाद तुरंत सपना को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इधर,सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अब रिपोर्ट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

bhopal MP Accident bhopal-news madhya-pradesh MP Accident news MP News
      
Advertisment