logo-image

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बात

दरअसल सतना में गुरुवार को महाराष्ट्र से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

Updated on: 29 May 2020, 03:14 PM

Bhopal:

मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण कोरोना संक्रमण पहुंच गया है. अब केवल निवाड़ी जिला ही बचा है. संक्रमितों की कुल संख्या 7453 हो गई है. ऐसे समय में एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा है. दरअसल सतना में गुरुवार को महाराष्ट्र से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सतना के रेलवे और स्वास्थ्यकर्मियों का बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया. मां को सतना रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. यहां जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की व्यवस्था की गई. इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है-

https://www.newsnationtv.com/states/madhya-pradesh/with-the-sero-survey-covid-19s-horoscope-will-be-formed-in-four-districts-of-madhya-pradesh-herd-immunity-will-raise-curtain-144430.html

यह भी पढ़ें- ‘सेरो-सर्वे’ से मध्य प्रदेश के चार जिलों में बनेगी कोविड-19 की कुंडली, ‘हर्ड इम्युनिटी’ से उठेगा पर्दा

बता दें मध्य प्रदेश में अब तक 321 की जान कोरोना संक्रमण के चलते चली गई हैं. अच्छी बात ये है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा है. कुल 4050 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस यानी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 3082 है.

इंदौर में सबसे ज्यादा मामले

गुरुवार को सबसे ज्यादा 78 नए केस इंदौर में सामने आए. यहां संक्रमितों की संख्या 3260 हो गई. जिले में 122 लोगों की मौत हो चुकी है. 1555 ठीक हो चुके हैं. 1583 अस्पताल में भर्ती हैं. भोपाल में 24 घंटे में 39 नए केस मिले. संक्रमित की संख्या 1395 हो गई. कुल 51 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 20 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे. अब तक कुल 879 स्वस्थ हो चुके हैं. 443 का इलाज चल रहा है.