महिला से उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार, चार आरोपियों की तलाश

जिले के बरुफाटक गांव के पास 30 वर्षीय एक महिला के साथ उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Rape

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

जिले के बरुफाटक गांव के पास 30 वर्षीय एक महिला के साथ उसके पति के सामने सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान हो चुकी है फिलहाल आरोपी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना 14 जुलाई की दोपहर की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना का कहर जारी, 10 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या

उन्होंने बताया कि जुलवानिया के पास एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला अपने पति के साथ बाइक पर कटनीपूरा से गोरवाड़ी, जुलवानिया जा रही थी. तब ग्राम बरुफाटक के पास दंपति शौच के लिये रुके और महिला जंगल की ओर गयी. उन्होंने बताया कि जब काफी देर तक महिला वापस नहीं लौटी तो महिला के पति ने जंगल की ओर जाकर देखा तो चार व्यक्ति महिला को घेरे हुए थे. चारों ने महिला के पति को पकड़ कर बांध कर वहीं पटक दिया.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के लिए अब भी दरवाजे खुले रखना चाहता है कांग्रेस आलाकमान: सूत्र

इसके बाद चारों व्यक्तियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया और दंपति के पास रखे 24,000 रुपये लूट कर फरार हो गये. आरोपियों ने भागने से पहले दंपति को डराया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने चारों व्यक्तियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार, लूट और मारपीट के मामला दर्ज कर किया.

इसके बाद बृहस्पतिवार को खरगोन जोन के पुलिस उप महानिरीक्षक और इन्दौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. रावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और पुलिस चारों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

Source : Bhasha

rape madhya-pradesh madhya-pradesh-news
      
Advertisment