MP Rinki Pradeep Love Story: Tripura से Vidisha अपने प्रेमी से मिलने पहुंची महिला, जानिए पूरी कहानी!

एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने त्रिपुरा से मध्य प्रदेश के विदिशा आई और वहीं शादी कर ली. लड़की ने बताया कि उसने यह सफर कैसे पूरा किया.

एक लड़की अपने प्रेमी से मिलने त्रिपुरा से मध्य प्रदेश के विदिशा आई और वहीं शादी कर ली. लड़की ने बताया कि उसने यह सफर कैसे पूरा किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update

मध्य प्रदेश के विदिशा में त्रिपुरा की रिंकी शाह की कहानी इन दिनों चर्चा में है. रिंकी ने सोशल मीडिया ऐप स्नैपचैट पर डेढ़ साल पहले प्रदीप जाटव से दोस्ती की थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इस रिश्ते को निभाने के लिए रिंकी ने अपने पहले पति और पुराने जीवन को पीछे छोड़ दिया. त्रिपुरा के अगरतला से कोलकाता तक फ्लाइट ली, जिसके लिए उसे अपनी सोने की चेन बेचनी पड़ी. पैसे खत्म होने पर वह कोलकाता से भोपाल तक मालगाड़ी से सफर कर विदिशा पहुंची.

करीब 2500 किमी की कठिन यात्रा में रिंकी ने भूख-प्यास भी झेली, लेकिन प्रेम की डोर ने उसे थामे रखा. यहां आकर उसने आर्य समाज में प्रदीप से शादी की और अपने छोटे बेटे को साथ रखा, जबकि 11 साल की बेटी को पहले पति को सौंप दिया.

पूर्व पति की शिकायत पर जब पुलिस पहुंची तो रिंकी ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी मर्जी से विदिशा आई है और प्रदीप के साथ ही रहना चाहती है. इस अनोखी प्रेम कहानी ने एक बार फिर साबित किया कि सच्चा प्यार किसी भी दूरी या परिस्थिति से नहीं डरता.

Viral News madhya pardesh news madhya pardesh Vidisha
Advertisment