मध्य प्रदेश में दूसरी जाति में शादी करने पर महिलाओं को अजीबोगरीब सजा दी जाती है. इस सजा के बारे में सुनकर आप भी दंग जाएंगे. अगर कोई महिला दूसरी जाति के पुरुष से शादी करती है तो उसे गांव की परंपरा के अनुसार सजा दी जाती है. सजा भी ऐसी कि आपकी भी रुह कांप जाएगी.
झाबुआ जिले के देवगढ़ गांव में इस तरह की सजा की परंपरा है. इस गांव की एक महिला ने दूसरी जाति के लड़के से विवाह कर लिया था. इस पर ग्रामीणों ने उस महिला को अपने पति को कंधे पर उठाने की सजा दी. इसके बाद महिला ने अपने कंधा पर पति को बैठाया और पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीण नाच गा रहे थे. महिला जब पति को कंधे पर बैठाई थी तो इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल हो गया है.
Source : News Nation Bureau