New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/madhya-pradeshothercastmarrage-79.jpg)
दूसरी जाति में शादी करने पर मिली सजा (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश में दूसरी जाति में शादी करने पर महिलाओं को अजीबोगरीब सजा दी जाती है.
दूसरी जाति में शादी करने पर मिली सजा (ANI)
मध्य प्रदेश में दूसरी जाति में शादी करने पर महिलाओं को अजीबोगरीब सजा दी जाती है. इस सजा के बारे में सुनकर आप भी दंग जाएंगे. अगर कोई महिला दूसरी जाति के पुरुष से शादी करती है तो उसे गांव की परंपरा के अनुसार सजा दी जाती है. सजा भी ऐसी कि आपकी भी रुह कांप जाएगी.
#WATCH Madhya Pradesh: Villagers force a woman to carry her husband on her shoulders as a punishment in Devigarh, Jhabua allegedly for marrying a man from a different caste. (12.4.19) pic.twitter.com/aNUKG4qX7p
— ANI (@ANI) April 13, 2019
झाबुआ जिले के देवगढ़ गांव में इस तरह की सजा की परंपरा है. इस गांव की एक महिला ने दूसरी जाति के लड़के से विवाह कर लिया था. इस पर ग्रामीणों ने उस महिला को अपने पति को कंधे पर उठाने की सजा दी. इसके बाद महिला ने अपने कंधा पर पति को बैठाया और पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान ग्रामीण नाच गा रहे थे. महिला जब पति को कंधे पर बैठाई थी तो इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल हो गया है.
Source : News Nation Bureau