Woman Demand Sperm Preservation: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां चार महीने की शादी के बाद ही सड़क दुर्घटना में ही शख्स की मौत हो गई. जैसे ही पत्नी को पति की मौत की खबर मिली, उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. जब महिला से डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए सहमति मांगी गई तो उसने मना कर दिया और कहा कि मेरे आने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाए.
पति की मौत के बाद महिला ने कर दी बड़ी डिमांड
महिला पति की मौत के एक दिन बाद अस्पताल पहुंची, जहां उसने ऐसी डिमांड कर दी कि डॉक्टरों ने भी अपना सिर पकड़ लिया. महिला जिद्द करने लगी कि उसके पति का स्पर्म प्रिजर्व किया जाए ताकि वह उसके बच्चे को जन्म दे सके. पति की मौत के 24 घंटे बाद यह डिमांड सुन डॉक्टरों ने इसके लिए मना कर दिया, लेकिन महिला मानने को तैयार ही नहीं हुई. उसने अस्पताल में खूब हंगामा किया और कहा कि वह बच्चे के सहारे ही अपनी पूरी जिंदगी गुजारना चाहती है. इसलिए उसके पति के स्पर्म का प्रिजव किया जाए.
यह भी पढ़ें- 33 साल छोटे लड़के के साथ महिला को हुआ प्यार, प्रेमी के साथ रहने के लिए कर दिया कांड
डॉक्टरों ने भी कर दिए हाथ खड़े
डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए साफ कह दिया कि किसी भी व्यक्ति के मौत के 24 घंटे के बाद स्पर्म प्रिजर्व नहीं किया जा सकता है. स्पर्म 24 घंटे के अंदर ही प्रिजर्व किया जा सकता है. पहले तो महिला यह मानने के लिए तैयार नहीं हुई. फिर बाद में डॉक्टरों और पुलिस के समझाने के बाद उसने यह बात मानी. बाद में महिला की सहमति से बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया.
स्पर्म प्रिजर्व को लेकर महिला ने किया हंगामा
महिला की पहचान सीधी जिला निवासी नेहा सिंह के रूप में हुई है. सात महीने पहले ही यानि मई महीने में नेहा की शादी जितेंद्र सिंह गहरवार से हुई थी. नेहा चाहती थी कि पति के रिजर्व स्पर्म से वह आधुनिक तकनीक से मां बन सके, पर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते 24 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. जिस वजह से नेहा की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. नेहा ने कोशिश तो बहुत की लेकिन डॉक्टर ने भी स्पर्म प्रिजर्व करने से इनकार कर दिया.
क्या होता है स्पर्म प्रिजर्व?
स्पर्म प्रिजर्व के द्वारा प्रयोगशाला में अपने पाटर्नर के स्पर्म को परिपक्व अंडों को निषेचित करने के लिया किया जाता है. उसके बाद स्पर्म को साथी या सरोगेट के गर्भाशय में डाल दिया जाता है, जिसके बाद महिला गर्भवती हो जाती है.