logo-image

मध्य प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश निरस्त

मध्य प्रदेश में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. यह अवकाश इसलिए निरस्त किए गए हैं, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण कक्षाओं का संचालन प्रभावित हुआ है.

Updated on: 24 Dec 2020, 09:23 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में स्कूलों के शीतकालीन अवकाश को निरस्त कर दिया गया है. यह अवकाश इसलिए निरस्त किए गए हैं, क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण कक्षाओं का संचालन प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का मिशन यूथ, 65 फीसद युवा आबादी है लक्ष्य

स्कूल शिक्षा विभाग के उप-सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि,  स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया घना कोहरा, जानिए उत्तर भारत के मौसम का हाल

यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है. कोविड-19 संक्रमण के कारण मार्च 2020 से नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा था.