कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. कमलनाथ का जन्म 18 नवम्बर 1946 को उत्तर प्रदेश के औधोगिक शहर कानपुर में हुआ था. देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कमलनाथ ने कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की. वो 34 साल की उम्र में वो छिदवाड़ा से जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे थे. आपको जानकर हैरत होगी कि उनका दिल्ली कार्यालय 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए खुला रहता है और वो चुनाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों और सैटेलाइट फोन इस्तेमाल करने वाले शुरूआती नेताओं में से एक हैं. कमलनाथ का मध्य प्रदेश से सिर्फ राजनीतिक रिश्ता है मुख्यरूप से वह पश्चिम बंगाल के हैं.
कमलनाथ पर क्या लगे थे आरोप
कमलनाथ की छवि वैसे तो एक साफ सुथरे नेता की है लेकिन एक हवाला कांड में नाम आने की वजह से उन्हें 1996 में आम चुनाव नहीं लड़ने दिया गया था. साथ ही 1984 में हुए पंजाब दंगों में भी कमलनाथ का नाम उछला था लेकिन कोई अपराध सिद्ध नहीं हो पाया.
कहा जाता है बिजनेस टायकून
आपको जानकर हैरानी होगी कि कमलनाथ एक दो नहीं 23 कंपनियों के मालिक हैं. इसलिए उन्हें बिजनेस टायकून भी कहा जाता है.
Source : News Nation Bureau