जिसने करवाई थी शादी, 15 दिन बाद दुल्हन उसी पंडित के साथ हो गई फरार

पंडित पहले से हैं शादीशुदा, पत्नी के साथ दो बच्चे भी हैं

पंडित पहले से हैं शादीशुदा, पत्नी के साथ दो बच्चे भी हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जिसने करवाई थी शादी, 15 दिन बाद दुल्हन उसी पंडित के साथ हो गई फरार

who-had-done-the-marriage-15-days-later-the-bride-escaped-with-pandit

मध्य प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. इस खबर को सुनते ही सभी लोग आश्चर्यकित हैं. मामला ही कुछ ऐसा है. मध्य प्रदेश में एक दुल्हन शादी के 15 दिन बाद एक पंडित के साथ भाग गई. दुल्हन उसी पंडित के साथ भागी जिसने विवाह मंडप में फेरे लगवाए थे. 21 वर्षीय युवती शादी के बाद अपने मायके आई थी. युवती ने गांव के ही पंडित के साथ भाग गई.

यह भी पढ़ें - अमीषा पटेल पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, जानें पूरा मामला

Advertisment

सबसे दिलचस्प बात ये है कि 15 दिन पहले युवती की शादी हुई थी और इसी पंडित ने शादी करवाई थी. लेकिन दुल्हन युवती के साथ फरार हो गई. पंडित गांव के ही मंदिर में पूजा-पाठ करने का काम करता था. विवाहिता तीन दिन बाद ससुराल से मायके लौटी थी. इसके कुछ दिनों बाद विवाहिता के परिजन एक शादी समारोह में गए हुए थे. मौका देखते हुए विवाहिता पंडित के साथ फरार हो गई. 

यह भी पढ़ें - स्कूल से घर लौट रही युवती के साथ चार युवकों ने किया गैंग रेप, मामला दर्ज

हुआ यूं कि युवती के परिजन जिस शादी समारोह में गए थे. उस शादी में पंडित को ही विवाह करवाना था. काफी देर के बाद पंडित के नहीं आने का पता लगाया गया तो पता चला कि पंडित गांव छोड़कर भाग गया. कुछ देर बाद यह भी पता लगा कि पंडित के साथ विवाहिता भी फरार हो गई. वहीं पंडित पहले से ही शादीशुदा हैं. परिवार में उसकी पत्नी के साथ 2 बच्चे भी हैं. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

HIGHLIGHTS

  • पंडित के साथ भागी युवती
  • 15 दिन पहले हुई थी शादी
  • पंडित पहले से शादीशुदा
madhya-pradesh marriage bride pandit priest
Advertisment