MP के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

IMD के अनुसार एमपी में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र की मौजूदगी के कारण प्रदेश में भारी बारिश जारी है. वहीं 21 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

IMD के अनुसार एमपी में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र की मौजूदगी के कारण प्रदेश में भारी बारिश जारी है. वहीं 21 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
MP Weather update

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी जारी है और मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन भी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 29 जुलाई के बाद ही मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद की जा सकती है. मौसम विभाग ने आज शनिवार (27 जुलाई) को भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्पष्ट है कि प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम अभी भी एक्टिव है.

लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

Advertisment

मध्य प्रदेश में वर्तमान में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रायसेन, विदिशा, बैतूल, जबलपुर और बालाघाट जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, 21 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के 18 जिलों में भी बारिश हुई थी.

यह भी पढ़ें : मुंबई की झीलों में लबालब पानी, IMD ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

अलर्ट वाले जिले

मौसम विभाग ने आज रायसेन, विदिशा, हरदा, बैतूल, जबलपुर, बालाघाट, भोपाल, इंदौर, धार, खरगोन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला और सिवनी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, जबकि बाकी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

भोपाल और ग्वालियर में सामान्य से अधिक बारिश

प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल और ग्वालियर में जुलाई महीने के सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है. भोपाल में अब तक 16.30 इंच बारिश होनी थी, जिसके एवज में 20.58 इंच बारिश हो चुकी है. इसी तरह ग्वालियर में 10.54 इंच बारिश होनी थी, जबकि 13.56 इंच बारिश हो चुकी है. इंदौर में 13.89 इंच बारिश होनी थी, लेकिन अभी 12.79 इंच बारिश हुई है.

जबलपुर और उज्जैन की स्थिति

आपको बता दें कि जबलपुर में 17.72 इंच बारिश होनी थी, लेकिन वहां अब तक 16.65 इंच बारिश हुई है. उज्जैन में 14.30 इंच बारिश होनी थी, लेकिन यहां अभी तक केवल 11.78 इंच बारिश दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि बरगी बांध जलाशय 53 प्रतिशत तक भर चुका है. इसका जल स्तर अभी 416 मीटर है, जो अगले दो दिनों में दो मीटर बढ़ सकता है. ऐसी स्थिति में बरगी डैम के गेट खोले जा सकते हैं, जिससे जल प्रबंधन किया जा सके.

निचले इलाकों में जलजमाव

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. प्रशासन ने जलजमाव वाले इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए विशेष टीमें तैनात की हैं.

hindi news weather MP News MP weather Updates MP weather Update 27 April Weather Report Mp Weather News MP Weather Forecast MP Weather Report MP Weather MP Weather Update Today
Advertisment