मप्र में लू का असर बढ़ा, खजुराहो सबसे गर्म

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लू का असर बढ़ गया है. राज्य में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान खजुराहो में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मप्र में लू का असर बढ़ा, खजुराहो सबसे गर्म

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में लू का असर बढ़ गया है. राज्य में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान खजुराहो में 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है.

Advertisment

मंगलवार की सुबह से तेज धूप की चुभन परेशान करने वाली है. साथ ही हवाओं से भी राहत नहीं मिल रही. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाओं ने मध्य प्रदेश में गर्मी और बढ़ा दी है. फिलहाल गर्मी से राज्य को छुटकारा नहीं मिलने वाला.

बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में रहे. सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 27, ग्वालियर का 25 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 26.8 सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40.9 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 44.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

HIGHLIGHTS

  • राज्य के अधिकांश हिस्से लू की चपेट में आए
  • भोपाल में न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा

Source : IANS

weather tomorrow weather report weather in madhya pradesh weather in noida weather forecast Bhopal Weather Forecast Weather Today weather Weather in Delhi
      
Advertisment