मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने अपना पद्भार संभाला

राज्य सरकार ने पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक वी. पी. सिंह को हटाकर जौहरी को डीजीपी बनाने का फैसला लिया था.

राज्य सरकार ने पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक वी. पी. सिंह को हटाकर जौहरी को डीजीपी बनाने का फैसला लिया था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
mp

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विवेक जौहरी ने गुरुवार सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पद्भार संभाल लिया. वहीं 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. राज्य सरकार ने पिछले दिनों पुलिस महानिदेशक वी. पी. सिंह को हटाकर जौहरी को डीजीपी बनाने का फैसला लिया था. गुरुवार को जौहरी ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज के आधार पर भर्ती में 2 पूर्व कुलपतियों सहित 5 पर मामला दर्ज

आईपीएस अफसर विवेक जौहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं, वे बीएसएफ में महानिदेशक थे. प्रतिनियुक्ति से वापसी पर राज्य सरकार ने पांच मार्च को उन्हें पुलिस महानिदेशक पदस्थ किया था. उनके पदभार संभालने तक स्पेशल डीजी सायबर सेल को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. एक तरफ नए डीजीपी के तौर पर जौहरी ने पदभार संभाला वहीं अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

Source : News State

MP News vivek
      
Advertisment