New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/05/PxKwjTYYtOckOO2XnxFJ.png)
ट्रेन में हादसा होने से बचा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ट्रेन में हादसा होने से बचा
Viral Video: एक युवक की ट्रेन छूटी तो उसने पकड़ने को प्रयास किया. इस कोशिश में वह गेट से लटक तो गया लेकिन ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली तो वह घिसटने लगा. ऐसे में हादसा होने ही वाला था कि एक टीचर ने बहादुरी दिखाई और युवक को बचा लिया. यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाडा की है.
रेलवे स्टेशन के ऐसे कई वीडियो वायरल होते देखे गए हैं जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में हादसे होते रहे हैं या हादसा होने से बचा है. ऐसा ही एक मामला छिंदवाडा में रेलवे स्टेशन पर सामने आया है जहां एक युवक की ट्रेन छूट गई. पहले तो वह ट्रेन के साथ भागा और दरवाजा पकड़ का अंदर जाने की कोशिश की लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ गया. इस कोशिश में वह प्लेटफॉर्म पर ही गिर गया और ट्रेन के साथ घिसटने लगा.
ट्रेन के दरवाजे पर कई लोग खड़े थे और युवक को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह युवक को खींच नहीं पा रहे थे . तभी प्लेटफॉर्म से गुजरते एक टीचर ने यह देखा तो उसने युवक को पटरियों पर गिरने से बचाया और उसे पकड़कर ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद गेट पर खड़े लोगों ने भी प्रयास किया और युवक को ऊपर खींच लिया.
Viral: पटरियों के नीचे आने ही वाला था युवक, टीचर ने दिखाई बहादुर और बचा ली जान
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) December 5, 2024
Source: News Nation pic.twitter.com/4Ihka47sGh
ट्रेन का यह शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सभी उस टीचर की तारीफ कर रहे हैं जिसने युवक की जान बचा ली, नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता था. पहले भी ऐसे कई वीडियो आए हैं जिसमें इस तरह के हादसे नजर आते हैं. कभी किसी शख्स को पुलिस ने बचाया तो कभी कोई और मददगार बनकर जिंदगी बचाने आया. बहरहाल, अब सब जगह यह 3 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है.