Viral: पटरियों के नीचे आने ही वाला था युवक, टीचर ने दिखाई बहादुरी और बचा ली जान

Viral Video: छ‍िंदवाडा में रेलवे स्‍टेशन पर एक युवक की ट्रेन छूट गई. पहले तो वह ट्रेन के साथ भागा और दरवाजा पकड़ का अंदर जाने की कोश‍िश की लेक‍िन उसका बैलेंस बिगड़ गया. इस कोश‍िश में वह प्‍लेटफॉर्म पर ही ग‍िर गया और ट्रेन के साथ घ‍िसटने लगा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
viral train

ट्रेन में हादसा होने से बचा

Viral Video: एक युवक की ट्रेन छूटी तो उसने पकड़ने को प्रयास किया. इस कोश‍िश में वह गेट से लटक तो गया लेक‍िन ट्रेन ने स्‍पीड पकड़ ली तो वह घ‍िसटने लगा. ऐसे में हादसा होने ही वाला था क‍ि एक टीचर ने बहादुरी द‍िखाई और युवक को बचा ल‍िया. यह घटना मध्‍य प्रदेश के छ‍िंदवाडा की है. 

Advertisment

रेलवे स्‍टेशन के ऐसे कई वीड‍ियो वायरल होते देखे गए हैं जब ट्रेन में चढ़ने की कोश‍िश में हादसे होते रहे हैं या हादसा होने से बचा है. ऐसा ही एक मामला छ‍िंदवाडा में रेलवे स्‍टेशन पर सामने आया है जहां एक युवक की ट्रेन छूट गई. पहले तो वह ट्रेन के साथ भागा और दरवाजा पकड़ का अंदर जाने की कोश‍िश की लेक‍िन उसका बैलेंस बिगड़ गया. इस कोश‍िश में वह प्‍लेटफॉर्म पर ही ग‍िर गया और ट्रेन के साथ घ‍िसटने लगा. 

युवक को पटर‍ियों पर ग‍िरने से बचाया

ट्रेन के दरवाजे पर कई लोग खड़े थे और युवक को पकड़ने की कोश‍िश कर रहे थे लेक‍िन वह युवक को खींच नहीं पा रहे थे . तभी प्‍लेटफॉर्म से गुजरते एक टीचर ने यह देखा तो उसने युवक को पटर‍ियों पर ग‍िरने से बचाया और उसे पकड़कर ऊपर चढ़ाने की कोश‍िश की. इसके बाद गेट पर खड़े लोगों ने भी प्रयास क‍िया और युवक को ऊपर खींच ल‍िया. 

 

सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा वीड‍ियो 

ट्रेन का यह शॉक‍िंग वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर जमकर वायरल हो रहा है. सभी उस टीचर की तारीफ कर रहे हैं ज‍िसने युवक की जान बचा ली, नहीं तो कोई भी हादसा हो सकता था. पहले भी ऐसे कई वीड‍ियो आए हैं ज‍िसमें इस तरह के हादसे नजर आते हैं. कभी क‍िसी शख्‍स को पुल‍िस ने बचाया तो कभी कोई और मददगार बनकर ज‍िंदगी बचाने आया. बहरहाल, अब सब जगह यह 3 सेकंड का वीड‍ियो वायरल हो रहा है. 

Viral Chhindwada News Viral News madhya-pradesh Viral Video Chhindwada
      
Advertisment