Viral Monalisa: कजरारी आंखों वाली मोनालिसा ने महाकुंभ को किया अलविदा, पहुंची अपने गांव, कहा- अब फिल्मों में..

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों से वायरल हुई मोनालिसा अब अपने गांव पहुंच चुकी हैं. इसके बाद उनके घर पहुंची मीडिया से उन्होंने अपने महाकुंभ के अनुभव, वायरल होने से लेकर फिल्मों में जाने को लेकर कई बातें शेयर की.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Monalisa

Viral Monalisa Photograph: (Social)

Viral Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रील के जरिए अपनी कजरारी आंखों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता की वजह से वायरल हुई युवती मोनालिसा अब अपने गृह नगर महेश्वर पहुंच चुकी हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मीडिया से महाकुंभ के अनुभव, वायरल होने से लेकर फिल्मों में जाने को लेकर कई बातें शेयर की.  उन्होंने सबसे पहले अपना महाकुंभ का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह अपने घर लौटकर काफी बेहतर महसूस कर रही हैं. वह प्रयागराज में मीडिया और अन्य लोगों की वजह से परेशान हो गई थीं. हालांकि, कई बार अच्छा भी लगा कि लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पसंद कर रहे हैं, लेकिन वहां तबीयत खराब हो गई थी, जिससे वह तकलीफ में आ गई थीं.  इसके बाद मोनालिसा ने महाकुंभ में कमाई को लेकर बताया कि जितना सोचा था, उतनी आवक नहीं हुई, उल्टा उधार मांगकर वापस लौटना पड़ गया. 

Advertisment

तबीयत खराब होने पर घर वापसी

मोनालीसा के पापा जेसिंग भोसले ने बताया कि "हमें हमारे शहर आकर अच्छा लग रहा है. प्रयागराज में मेरी बेटी के वायरल होने से परेशानी आ रही थी. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. कुछ दिन और रुकने का इरादा था, जिसे लेकर वहां के पुलिस अधिकारियों ने बात भी कर ली थी, लेकिन बेटी का मन नहीं लग रहा था. वहां लोगों की भीड़ आ ही रही थी. कोई फोटो तो कोई वीडियो बनाने आ रहा था. मैंने ओर पूरे परिवार ने सोचा कि मोनालिसा की तबीयत भी खराब हो रही है, तो महेश्वर चले जाना चाहिए. यहां आकर हमने डॉक्टर से उसका इलाज करवाया. अभी वह ठीक है'.

पिता बोले-सबकी सहमति से करने देंगे फिल्म

वहीं फिल्मों को लेकर पूछे गए सवाल पर मोनालिसा के पिता ने बताया कि उन्हें फोन आया था और जिसने ऑफर देने के लिए कॉल किया था, उसने कहा कि आप नहीं आये लेकिन हम मोनालिसा से मिलने जरूर आएंगे. फिल्म में भेजने की बात पर उन्होंने कहा कि अगर परिवार और रहवासियों की सहमति मिलेगी तो जरूर हम मोनालिसा राजी खुशी भेज देंगे.

खूबसूरत आंखों की वजह से हुई वायरल

गौतलब है कि बीते दिनों एमपी के खरगोन ज‍िले के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरती और नशीली आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उनकी सौंदर्य को देख लोगों ने उनकी तुलना बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ करनी शुरू कर दी थी. इस दौरान मोनालिसा के लिए रुद्राक्ष माला बेचना मुश्किल हो गया. उनके फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लगाने लगे. लोगों से बचने के लिए और अपना काम करने के लिए मोनालिसा मास्क और चश्मा लगाए भी दिखाई दी थीं. बावजूद इसके उनके फैंस उन्हें पहचान गये थे.

prayagraj mahakumbh mela Maheshwar Prayagraj Mahakumbh MP News Digital Mahakumbh 2025 Prayagraj Viral Girl Monalisa Monalisa madhya-pradesh state news Latest MP news Mahakumbh state News in Hindi Allahabad Mahakumbh mela Prayagraj MahaKumbh 2025
      
Advertisment