VIDEO : इंदौर में झमाझम बारिश, नगर निगम में घुसा पानी, कर्मचारी पानी में काम करने को मजबूर

मध्य प्रदेश में मानसून आ गया, बरसात से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन आफत भी बन गई

मध्य प्रदेश में मानसून आ गया, बरसात से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन आफत भी बन गई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
VIDEO : इंदौर में झमाझम बारिश, नगर निगम में घुसा पानी, कर्मचारी पानी में काम करने को मजबूर

video-heavy-rain-in-indore-water-entered-into-municipal-corporation

मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को भारी बारिश हुई. जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया. इंदौर नगर निगम के कार्यालय में पानी भर गया. ऑफिस में मौजूद कर्मचारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कर्मचारी पैर कुर्सी पर रखकर काम कर रहे हैं. पानी में कुर्सी तैरने लगी. वहीं ऑफिस में काम कराने आए लोगों को भी काफी दिक्कतें हुईं. उसे पानी में तैरकर ऑफिस जाना पड़ा. पानी में खड़ा होकर काम करने को मजबूर हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ें - गौतम गंभीर के सहारे मध्य प्रदेश में युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी बीजेपी

मध्य प्रदेश में मानसून आ गया है. इंदौर में झमाझम बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं सड़क पर जलभराव से काफी दिक्कतें भी हुईं. बारिश इतनी हुई कि इंदौर नगर निगम में पानी घुस गया. बरसात से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन आफत भी बन गई.

यह भी पढ़ें -  छत्तीसगढ़: कोंडागांव में बस और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर, 3 की मौत

वहीं इस बारिश से नगर निगम की भी पोल खुल गई. पूरे शहर को साफ और स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. लेकिन यहां तो नगर निगम ही पानी में तैर रहा है. नाले की सफाई सही से नहीं होने से पानी सड़क पर जमा हो रहा है. जिससे आवाजाही ठप हो जाती है.

HIGHLIGHTS

  • इंदौर में झमाझम बारिश
  • नगर निगम में घुसा पानी
  • कर्मचारी पानी में काम करने को मजबूर
madhya-pradesh heavy rain Indore water lodging indore muncipal corporation
Advertisment