Advertisment

मीलिए शिवपुरी के उसेन बोल्ट से जो चीते की रफ्तार से दौड़ता है

जिस वीडियो के वायरल होने के बाद रामेश्वर मीडिया की सुर्ख़ियों में आया, उसमें वो नंगे पैर दौड़ लगा रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मीलिए शिवपुरी के उसेन बोल्ट से जो चीते की रफ्तार से दौड़ता है

रामेश्वर गुर्जर

Advertisment

शिवपुरी के रामेश्वर गुर्जर उर्फ दरोगा की रफ्तार देखकर हर कोई हैरान है. जब रामेश्वर दौड़ता है तो चीते की रफ्तार से दौड़ता है. रामेश्वर को रफ्तार का ये गिफ्ट कुदरत से ही हासिल हुआ है.100 मीटर रेस में उसेन बोल्ट का रिकॉर्ड 9.58 सेकेंड का है, जबकि रामेश्वर ने बिना किसी प्रशक्षिण के 10.16 सैकेंड में 100 मीटर रेस पूरी कर ली . 

जिस वीडियो के वायरल होने के बाद रामेश्वर मीडिया की सुर्ख़ियों में आया, उसमें वो नंगे पैर दौड़ लगा रहा है. दरअसल रामेश्वर के आर्थिक हालात ऐसे नहीं हैं कि वो अपने लिए जूते भी खरीद सके.लेकिन उसे यकीन है कि अगर उसे सही कोचिंग और मार्गदर्शन मिले तो वो उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है.

रामेश्वर जिस इलाके से आता है वहां संसाधनों का बेहद टोटा है. लेकिन उसके परिजनों के हौसले बुलंद हैं. रामेश्वर के पिता कप्तान गुर्जर अपनी पूरी क्षमता से रामेश्वर को एथलीट की जरूरी तैयारी करने में मदद कर रहे हैं. हालांकि उनकी भी अपनी सीमाएं हैं.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार का खौफ नहीं, वायरल हो रहा है राजस्थान में '007 वाले गैंग' का खतरनाक Video

रामेश्वर स्थानीय मैदान में सीमित संसाधनों के सहारे प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनको कोचिंग दे रहे राजेंद्र रावत भी मानते हैं कि रामेश्वर को बेहतर कोचिंग, माहौल और सुविधाएं मिले तो वो पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकता है. रामेश्वर का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार भी मदद के लिए आगे आई है. मध्य प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने रामेश्वर को भोपाल बुलाया और कहा कि रामेश्वर को बेहतरीन ट्रैनिंग और जरूरी संसाधनों का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर की इस खूबसूरती को देख दंग रह जाएंगे आप

रामेश्वर ने अब तक की यात्रा सिर्फ अपने जज्बे और कुदरती हुनर के सहारे हासिल की है, हालांकि अब सरकार भी उसकी मदद के लिए आगे आई है लेकिन जरूरी ये है कि सरकारी मदद के ये वायदे जल्द से जल्द अमल में आएताकि इस कुदरती हुनर को तराशा जा सके और वो देश का नाम रोशन कर सके.

कौन हैं उसेन बोल्‍ट

  • धरती के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट साल 2009 में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान 9.58 सेकंड में दौड़ पूरी की और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।
  • उसेन बोल्ट 8 बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं और साल 2008 में पहली बार ओलिंपिक में तिहरे स्वर्ण पदक जीता था.
  • उसेन बोल्ट 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और बोल्ट का 100 मीटर (9.58 सेकंड) और 200 मीटर (19.19 सेकंड) के वर्ल्ड रेकॉर्ड अब भी बरकरार है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Shivpuri MP Rameshwar Gurjar
Advertisment
Advertisment
Advertisment