दलित महिला ने पकाया मिड डे मील तो बच्चों ने किया खाने से इनकार(ANI)
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में फिर एक बार जातीय भेद भाव का मामला सामने आया है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए सरकार ने मिड डे मील की शुरुआत की थी। मिड डे मील के शुरुआत से ही भ्रष्टाचार और लापरवाही की शिकायत मिलती रही है।
एक बार फिर मिड डे मील को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। इस बार बच्चों ने मिड डे मील खाने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि खाना बनाने वाली महिला दलित जाति से संबंध रखती है।
Tikamgarh (Madhya Pradesh): Upper caste school children shun mid-day meal cooked at the home of a Dalit. pic.twitter.com/gtvnfaUfwE
— ANI (@ANI_news) January 29, 2017
टीकमगढ़ के स्कूल में मिड डे मील बनाने वाली महिला दलित है इसी के चलते बच्चों और उनके परिवारवालों ने खाना खाने से इनकार कर दिया है। बच्चों का कहना है कि वो किसी नीची बिरादरी की महिला के हाथ का बना खाना नहीं खा सकते।
खाना बनाने वाली महिला के बेटे के मुताबिक कुल बच्चों में से सिर्फ बारह बच्चे मिड-डे का खाना खाते हैं बाकी ऊंची जाति के बच्चें कहते हैं कि हम तुम्हारा खाना नहीं खाएंगे क्योंकि तुम हमारी बिरादरी के नहीं हो।
यहां मिड-डे का खाना किसी दलित के घर पकाया जाता है। इस पर हेडमास्टर ने कहा कि खाना स्कूल के किचन में बनना चाहिए, किसी के घर में नहीं। खाना किसी के घर में बना है इसलिए बच्चे खा नहीं रहे।