अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त
त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा

यूनिफॉर्म कोड पर PM मोदी बोले- पसमांदा मुसलमान राजनीति के शिकार, एक घर दो कानूनों से नहीं चलता

दरअसल, इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है. इससे पहले पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी के चनाव अभियान का आगाज किया.

दरअसल, इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है. इससे पहले पीएम मोदी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी के चनाव अभियान का आगाज किया.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
pm

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री( Photo Credit : सोशल मीडिया)

समान नागरिक संहिता समेत अन्य मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि सियासी फायदे के लिए विपक्ष समान नागिरक संहिता (UCC) का इस्तेमाल कर रहा है. नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है. पसमांदा मुसलमान राजनीति के शिकार हैं और उन पर जुल्म हो रहे हैं. पिछड़े मुसलमानों के साथ पहले भेदभाव किया गया, लेकिन किसी ने उनके साथ हुए भेदभाव का कभी जिक्र क्यों नहींं किया? पीएम मोदी ने इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) से लेकर ट्रिपल तलाक समेत कई मुद्दों पर विपक्षी दलों को घेरा.  पीएम मोदी ने देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि जिस तरह एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता. ठीक उसी तरह से एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं.

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग तीन तलाक की वकालत करते हैं वे वोटबैंक के भूखे लोग हैं, और वे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं... तीन तलाक पूरे परिवार को नष्ट कर देता है. मुस्लिम बहुल देशों ने भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल ही में, मैं मिस्र में था.उन्होंने लगभग 80-90 साल पहले तीन तलाक को खत्म कर दिया था।

 कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं- पीएम 
प्रधानमंत्री ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की हुई महाबैठक को लेकर भी तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने ही दल के लिए जीते हैं, दल का ही भला करना चाहते हैं और वो ये सब इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार का, कमीशन का,  कट मनी का हिस्सा मिलता है. उन्होंने जो रास्ता चुना है उसमें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और ये रास्ता है तुष्टिकरण का रास्ता है.

यह भी पढ़ें: MP: भोपाल में बोले PM मोदी- BJP की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता

भाजपा का रास्ता रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण- पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तुष्टिकरण का यह रास्ता कुछ दिन के लिए फायदा दे सकता है, लेकिन देश के लिए खतरा है. महाविनाशक है. यह देश के विकास को रोक देता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ इस तरह के लोग तुष्टिकरण के जरिए अपने स्वार्थ के लिए छोटे-छोटे कुनबे दूसरों के खिलाफ खड़े कर देते हैं और दूसरी तरफ हम भाजपा के लोग हैं. हमारे संस्कार अलग हैं, हमारे संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता पहले देश है. हम मानते हैं कि जब देश का भला होगा तो सबका भला होगा. देश का भला करने का रास्ता तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण है.

PM modi pm modi mp visit Uniform Civil Code UCC latest news UCC latest Uniform Civil Code news pm mdi bhopal PM Modi bhopal visit
      
Advertisment