ग्वालियर में आमने-सामने आ गए उमा भारती, विजयवर्गीय और सिंधिया, आगे का नजारा देख सब रह गए सन्न

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आमना-सामना हो गया.

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आमना-सामना हो गया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ग्वालियर में आमने-सामने आ गए उमा भारती, विजयवर्गीय और सिंधिया, आगे का नजारा देख सब रह गए सन्न

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

देश की राजनीति में अक्सर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गढ़ने वाले नेता जब एक दूसरे के सामने आए तो नजारा चौकाने वाला था. दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आमना-सामना हो गया. इसको देख तीनों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

Advertisment

लेकिन इसके उलट उमाभारती के सामने जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया आए, उन्होंने गले लगाया और दुलार किया साथ ही सिंधिया का हाल चाल भी जाना. इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय भी ज्योतिरादित्य से गले मिले.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार को राज्यपाल लालजी टंडन ने दी चेतावनी, कहा, लक्ष्मण रेखा पार न करें

दरअसल, शताब्दी एक्सप्रेस के जिस कोच से सिंधिया को दिल्ली जाना था, उसी से उमाभारती उतरीं. उन्होंने कोच से उतरते ही सिंधिया को गले लगा लिया और दुलार किया. थोड़ी ही देर में दूसरे कोच से उतरे कैलाश विजयवर्गीय भी ज्योतिरादित्य और उमाभारती के पास आ गए. कैलाश भी सिंधिया से मिले. कैलाश ने सिंधिया के कान में कुछ कहा और मुस्कुराए.

इसके बाद सिंधिया ने उमा भारती को व्हीलचेयर पर बैठाने में मदद की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रास्ता देने को कहा. इससे पहले नेताओं को आमने-सामने देखकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे.

Source : News State

BJP MP News Gwalior Uma Bharti Patliputra Conress
Advertisment