Advertisment

फिर चर्चाओं में आए उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर, ठुकरा दिया Bigg Boss-13 का न्योता

वैसे तो अतुलकर फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैन हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
फिर चर्चाओं में आए उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर, ठुकरा दिया Bigg Boss-13 का न्योता
Advertisment

अपनी फिटनेस और शानदार लुक के कारण चर्चित रहने वाले उज्जैन के एसपी सचिन अतुलकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दोबारा रियलिटी शो बिग बॉस में जाने का ऑफर ठुकरा दिया है. सचिन अतुलकर को बिग बॉस के सीजन-13 का निमंत्रण आया था, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. वैसे तो अतुलकर फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैन हैं.

यह भी पढ़ें- बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बोले शिवराज सिंह चौहान- अब चिड़िया की आंख की तरह सिर्फ दिख रही...

सचिन अतुलकर की कार्यशैली और उनका पुलिसिंग का तरीका पुलिस विभाग के लिए मिसाल बनकर उभरा है. इससे पहले भी बिग बॉस के सीजन-12 में एसपी सचिन अतुलकर को न्योता मिला था. लेकिन काम की व्यवस्तता बताते हुए उन्होंने शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया था.

गौरतलब है कि सचिन अतुलकर की पर्सनेलिटी किसी हीरो से कम नहीं है. वो जहां जाते हैं, आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. पुलिस विभाग में भी फिटनेस के मामले में उन्हें एक आइकॉन के रूप में देखा जाता है. वो राज्य के इकलौते बॉडी बिल्डर अफसर के रूप में जाने जाते हैं. इतना ही नहीं, अपनी फिटनेस को लेकर वो काफी सचेत रहते हैं. अतुलकर नियमित रूप से जिम जाते हैं, जहां दो से तीन घंटे तक व्यायाम करते हैं.

यह भी पढ़ें- बाबा बैराग्यानंद गिरी को नहीं मिली जलसमाधि लेने की अनुमति

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मे सचिन अतुलकर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. अतुलकर का बतौर एसपी उज्जैन तीसरा जिला है. उज्जैन से पहले वो बालाघाट और सागर जिले में तैनात थे. महज 22 साल की उम्र में सचिन अतुलकर आईपीएस ऑफिसर बन गए थे. अतुलकर के उनके पिता फॉरेस्ट में थे और भाई सेना में हैं.

यह वीडियो देखें- 

SP Sachin atulkar Ujjain sp madhya-pradesh Salman Khan bigg boss 13
Advertisment
Advertisment
Advertisment