उज्जैन में समधी और समधन को हुआ इश्क, बेटी की शादी से पहले सास को लेकर फरार हुआ पिता

Ujjain Samdhi Samdhan Love story: मध्य प्रदेश में एक अधेड़ अपनी होने वाली समधन को ही लेकर फरार हो गया. लेकिन आठ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला. लेकिन उसके बाद दोनों साथ रहने पर अड़ गए. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Ujjain Samdhi Samdhan Love story: मध्य प्रदेश में एक अधेड़ अपनी होने वाली समधन को ही लेकर फरार हो गया. लेकिन आठ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला. लेकिन उसके बाद दोनों साथ रहने पर अड़ गए. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

author-image
Suhel Khan
New Update
marriage

marriage Photograph: (social media)

Ujjain Samdhi Samdhan Love story: कम उम्र में इश्क का जुनून और फरार होने की तमाम कहानियां आपने सुनी होंगी. लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक अगल मामला सामने आया है. जहां दो अधेड़ एक दूसरे के इश्क में ऐसे गिरफ्तार हुए कि उन्होंने तमाम मर्यादाएं ताक पर रखकर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला ले लिया. दरअसल, उज्जैन में एक शख्स बेटी की शादी से पहले उसकी सास यानी अपनी समधन को ही लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों खोज निकाला लेकिन अब दोनों एक-दूसरे को पति-पत्नी बता रहे हैं और साथ रहने को अड़े हैं.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उज्जैन के बड़नगर रोड स्थित ऊंटवासा गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की आठ दिन पहले बड़नगर से लापता हो गई. महिला के बेटे ने मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान पुलिस ने महिला को चिकली गांव से ढूंढ  निकाला. जानकारी के मुताबिक, जब तक महिला लापता नहीं हुई थी तब तक किसी को उनके इश्क के बारे में पता नहीं था.

लेकिन जब पुलिस ने महिला को खोज लिया तब जाकर पता चलता कि महिला अपने बेटे के होने वाले ससुर के साथ फरार हो गई. लड़का-लड़की देखने के बाद दोनों की शादी की बातचीत हो रही थी और सगाई भी तय हो चुकी थी. लेकिन इससे पहले ही लड़की का पिता लड़के की सास को लेकर फरार हो गया. जब बीते गुरुवार को पुलिस ने महिला को खोज निकाला तो महिला और अधेड़ शख्स एक दूसरे के साथ रहने पर अड़ गए.

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात

महिला को तलाश पूरी होने के बाद पुलिस उसे लेकर थाने पहुंची. जहां महिला से पूछताछ की गई. महिला ने बताया कि उसके बड़े बेटे की चिकली गांव के 50 वर्षीय किसान की बेटी के साथ शादी तय हुई थी. दोनों की सगाई की तैयारियां चल रही थीं. लेकिन इससे पहले ही दुल्हन के पिता और दूल्हे की मां के बीच प्रेम संबंध बन गए. ऐसे में दोनों अपने बच्चों की सगाई से पहले ही घर से फरार हो गए.

महिला ने छोड़ा परिवार

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के मुताबिक, महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ ऊंटवासा में रहती थी. जबकि अधेड़ किसान पत्नी की मौत हो गई थी, उसके बाद वह अपने दो बच्चों के साथ चिकली गांव में रहता था. लेकिन बच्चों की सगाई तय होने के दौरान ही दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. जिसके चलते आठ दिन पहले महिला बच्चे के इलाज के बहाने बड़नगर आई जहां से वो लापता हो गई. जब महिला मिल गई तो परिवार ने उसे काफी समझाया लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही. उसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ ही चली गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली का नाम बदलने की मांग, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का नाम भी चेंज करने के लिए सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के CEO पर अमेरिका में धोखाधड़ी का आरोप, दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट कंपनी को 4400 करोड़ रुपये का चूना

madhya pradesh news in hindi marriage Love Story MP News in Hindi
Advertisment