उज्जैन से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है. यहां उज्जैन-नागदा रोड पर उन्हेल से 9 किमी दूर भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. इनमें दो लोग नागदा और तीन मंदसौर के नजदीक करजू के हैं. हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे उस वक्त हुआ जब पिपलिया मोलू बस स्टॉप के पास आगे जा रहे ट्रक ने स्पीड ब्रेकर के कारण अचानक अपनी गति कम की और पीछे से तेज गति से आ रही कार उसमें घुस गई.
यह भी पढ़ें- अखबार संचालक जीतू सोनी के 3 होटलों पर चला सरकारी बुलडोजर
कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. कार में सवार कैलाश चंद्र उमठ अपनी पत्नी चंद्रकांता, बेटी रचना, दामाद गजराज, नातिन तनीशा 7 तथा एक अन्य के साथ उज्जैन से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इनमें से रचना घायल हैं, बाकी सभी की मौत हो गई.
Source : News Nation Bureau