Ujjain Crime: मध्य प्रदेश स्थित महाकाल की नगरी उज्जैन में पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. पूरा मामला ब्लैकमेलिंग का है, जिसके तहत एक अधेड़ को आपत्तिजनक फोटो दिखाकर नौकरानियों ने 4 करोड़ की वसूली की है. घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां तीन महिलाओं ने ब्लैकमेल कर 45 लाख की नकदी और 55 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण हड़प लिए. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और 45 लाख रुपये की नकदी और आभूषण बरामद कर लिए हैं.
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अलग धाम निवासी एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उसके पिता को घर में काम करने वाली नौकरानी 2 साल से ब्लैकमेल कर रही है. महिला ने ब्लैकमेलिंग के माध्यम से उसके पिता से तीन से चार करोड़ रुपये की राशि हड़प कर ली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इस मामले में तीन महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी महिलाओं से 45 लाख रुपये की नकदी और 55 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि इस घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति की हालत खराब हो गई थी और वह बीमार पड़ गया था.
ये गिरफ्तार महिलाओं की पहचान
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई तीनों महिलाओं की पहचान पिंकी गुप्ता, रजनी पाटीदार और सज्जन भाई बैरागी के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से नकदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं. पुलिस का मुताबिक उक्त महिलाएं नौकरानी के रूप में काम करती हैं और बाद में मकान मालिक को ब्लैकमेल करने लग जाती हैं. इस प्रकरण में अभी राहुल मालवीय नामक आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस को तलाश में जुटी है.
ऐसे फंसा था अधेड़
पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी महिलाओं ने राहुल मालवीय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. चारों ने पहले फरियादी के पिता को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई. आरोपियों ने आपत्तिजनक अवस्था में बुजुर्ग के फोटो और वीडियो बना लिए. इसके बाद झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे. बुजुर्ग महिला ने अपनी बहुमूल्य संपत्ति बेचकर महिलाओं को रकम दी. इतना ही नहीं वह इस घटना के बाद से सदमे में आ गया और उसका स्वास्थ्य भी बिगड़ गया.