MP में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, होने वाला है 2 दिवसीय सेमिनार, सीएम मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Young Entrepreneur Forum: मध्य प्रदेश में अब हुनरमंद बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने वाला है. यहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार की ओर से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है.

Young Entrepreneur Forum: मध्य प्रदेश में अब हुनरमंद बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने वाला है. यहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार की ओर से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Young Entrepreneur Forum

Young Entrepreneur Forum: मध्य प्रदेश में अब हुनरमंद बेरोजगार युवाओं को सुनहरा अवसर मिलने वाला है. यहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार की ओर से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है. इसके जरिए नए उद्योगों की राह आसान हो सकेगी. वहीं उज्जैन का यंग एंटरप्रेन्योर फोरम निवेशकों और बेरोजगारों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी बनकर औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है. आने वाले 21 और 22 दिसंबर को होने वाले यंग एंटरप्रेन्योर सेमिनार का मुख्यमंत्री मोहन यादव शुभारंभ करेंगे.

Advertisment

इस यंग एंटरप्रेन्योर फोरम के सेमिनार का दिलीप परियानी और आकाश माहेश्वरी आयोजन करेंगे. उनका कहना है कि कोरोना काल के बाद जब बेरोजगार युवाओं की संख्या में इजाफा हुआ, तब उज्जैन के युवाओं ने इस फोरम की स्थापना की, जिसके बाद यह चौथा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है.

इस सेमिनार में अलग-अलग व्यापार उद्योग से जुड़े सफल व्यापारियों द्वारा युवाओं का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा. 21 दिसंबर को उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस सेमिनार का शुभारंभ करेंगे. इसके समापन अवसर पर 22 दिसंबर को उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप मौजूद रहेंगे.

इस एंटरप्रेन्योर ग्रुप द्वारा बेरोजगार हुनरमंद लोगों से बिजनेस आइडिया मंगवाए जाते हैं. इसके अलावा निवेशकों के सामने नए-नए बिजनेस आइडिया रखकर उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस सेमिनार में बेस्ट बिजनेस आइडिया लाने वाले को ₹1,00,000  से पुरस्कृत भी किया जाता है.

 

 

 

MP News madhya-pradesh MOHAN YADAV CM Dr. Mohan Yadav Chief Minister Mohan Yadav
      
Advertisment