तिरंगा रैली के बीच शिप्रा नदी में कूदा युवक, फिर ऐसे बची उसकी जान

MP में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं, इस दौरान बाढ़ के कारण कई लोगों की जान चली गई. इस भीषण आपदा में एसडीईआरएफ की टीम ने 40 से ज्यादा लोगों की जान बचाई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Tiranga rally IN uJJAIN

Tiranga rally IN Ujjain

Ujjain News Today: देशभर में 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत देशभक्ति का माहौल बना हुआ है, लेकिन इस बीच मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. उज्जैन की पवित्र शिप्रा नदी में एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की, जिसे होमगार्ड (SDERF) की टीम ने समय रहते बचा लिया. यह घटना 12 अगस्त को हुई, जब एक उत्तर प्रदेश के युवक ने जान देने के इरादे से नदी में छलांग लगा दी थी. टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए न केवल उस युवक की जान बचाई बल्कि इसी दौरान एक अन्य युवक को भी डूबने से सुरक्षित बाहर निकाला.

Advertisment

तिरंगा रैली के बीच घटी घटना

इस घटना के बाद, शिप्रा नदी में देशभक्ति के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान करने और भगवान महाकाल के दर्शन करने आए थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर होमगार्ड (SDERF) की टीम तैनात की गई थी. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी रमेश कुमार ने अचानक आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें : Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश का कहर जारी, IMD ने पूरे हफ्ते के लिए जारी किया येलो अलर्ट

होमगार्ड की त्वरित प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि रमेश कुमार के नदी में कूदने के बाद, होमगार्ड के जवानों ने बिना समय गवाएं वर्दी में ही नदी में छलांग लगा दी. जवानों की तत्परता से रमेश कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल कर तुरंत चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया. इसी प्रकार, देवास के रहने वाले संतोष नामक युवक ने भी स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूबने की स्थिति में पहुंच गया था. उसे भी होमगार्ड के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

होमगार्ड की सतर्कता और जनसेवा

वहीं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जाट ने बताया कि पिछले एक महीने में होमगार्ड और SDERF की टीम ने 40 से अधिक लोगों की जान बचाई है. यह टीम नियमित रूप से घाटों पर तैनात रहती है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती है.

तिरंगा रैली का आयोजन

इसके अलावा आपको बता दें कि देशभक्ति और 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत, शिप्रा नदी में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. रामघाट पर आयोजित इस मोटरबोट तिरंगा रैली में आठ मोटरबोट शामिल की गईं, जिनमें अधिकारी, जवान और आपदा मित्र हाथ में तिरंगा लिए थे. यह रैली न केवल देशभक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि इसके माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी निभाई गई. इस रैली का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना था, जबकि सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया.

Har Ghar Tiranga Abhiyan Ujjain news Today MP News in Hindi MP News MP News Today hindi news Latest MP news Ujjain News in Hindi Tiranga Ujjain News
      
Advertisment