स्‍कूल जा रहे दो बच्‍चे हाइवा की चपेट में आए, दोनों की जान गई

जिले में तीन दिन में तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. इन हादसों ने जिले के लोगों को दहला दिया है. गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम खुटेरी में सुबह 9 बजे के आसपास तेज रफ्तार हाइवा (डंपर) ने दो स्कूली बच्चों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. एक दूसरा बच्‍चा दुर्ग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गया. दरअसल तेज रफ्तार 18 चक्का हाइवा ने दो स्कूली बच्चों को रौंद दिया था.

जिले में तीन दिन में तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. इन हादसों ने जिले के लोगों को दहला दिया है. गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम खुटेरी में सुबह 9 बजे के आसपास तेज रफ्तार हाइवा (डंपर) ने दो स्कूली बच्चों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. एक दूसरा बच्‍चा दुर्ग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गया. दरअसल तेज रफ्तार 18 चक्का हाइवा ने दो स्कूली बच्चों को रौंद दिया था.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
स्‍कूल जा रहे दो बच्‍चे हाइवा की चपेट में आए, दोनों की जान गई

बालोद में हुए हादसे में घायल बच्‍ची को दुर्ग अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

जिले में तीन दिन में तीन सड़क हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं. इन हादसों ने जिले के लोगों को दहला दिया है. गुंडरदेही थाना अंतर्गत ग्राम खुटेरी में सुबह 9 बजे के आसपास तेज रफ्तार हाइवा (डंपर) ने दो स्कूली बच्चों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. एक दूसरा बच्‍चा दुर्ग अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गया. दरअसल तेज रफ्तार 18 चक्का हाइवा ने दो स्कूली बच्चों को रौंद दिया था.

Advertisment

हादसे के बाद हाइवा चालक फरार होने की फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने उसे रोककर पहले उसकी पिटाई की. थाना प्रभारी सईद अख्तर ने बताया कि गुंडरदेही मुख्यालय स्थित सुमन स्कूल में पढ़ने वाले मनस्वी सोनकर पिता विमल सोनकर (8 वर्ष) ग्राम खुटेरी निवासी और जयंत साहू (14वर्ष) ग्राम खेरुद निवासी मंगलवार को भी स्कूल के लिए निकले थे. इसी दौरान ग्राम खुंटेरी के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार 18 चक्का हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेडी 9607 ने उन्हें चपेट में ले ​लिया। हादसे से मनस्वी सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयंत साहू ने दुर्ग अस्पताल ले जाते वक्त पुलगांव के रास्ते में दम तोड़ दिया।

Source : किशोर साहू

Road Accident HOSPITAL death school student Balod Hyva
      
Advertisment